सदर अस्पताल में लक्ष्मी बुड़ीउली का चल रहा इलाज, स्थिति चिंताजनक
Advertisement
झींकपानी: खाना बना रही महिला झुलसी, गंभीर
सदर अस्पताल में लक्ष्मी बुड़ीउली का चल रहा इलाज, स्थिति चिंताजनक चाईबासा : स्टोव पर खाना बनाने के दौरान साड़ी में लगी आग से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. जली महिला लक्ष्मी बुड़ीउली (38) झींकपानी थाना अंतर्गत सोनापोसी गांव की है. घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार […]
चाईबासा : स्टोव पर खाना बनाने के दौरान साड़ी में लगी आग से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. जली महिला लक्ष्मी बुड़ीउली (38) झींकपानी थाना अंतर्गत सोनापोसी गांव की है. घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लक्ष्मी घर में स्टोव पर खाना बना रही थी. उस वक्त घर पर काेई नहीं थी. उसका पति गारदी बुड़ीउली मागे पर्व मनाने के लिए भगीना के घर बडुसाई गया था. इस दौरान खाना बनाते वक्त उसकी साड़ी में आग लग गयी. उसने लाइलोन की साड़ी पहनी हुई थी.
इस कारण देखते ही देखते आग पूरी साड़ी में फैल गयी. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आये और उसके शरीर पर पानी डाल कर आग बुझाया. तब तक वह पूरी तरह से झुल चुकी थी. पानी डालने से उसका जला शरीर सफेद हो गया था. घटना की सूचना पर पति गारदी बुड़ीउली घर आया और पत्नी को सदर अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement