18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोकलेन जलाने मामले में नक्सली कमांडर जीवन कंडुलना पर केस दर्ज

मुंडरी गांव के पास सड़क व पुल निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर व पोकलेन को जलाया गया था सोनुवा : सोनुवा के मुंडरी गांव के पास सड़क व पुल निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर व पोकलेन मशीन जलाने के मामले में सोनुवा थाना में नक्सली कमांडर जीवन कंडुलना व अज्ञात दर्जनों नक्सलियों के ऊपर मामला […]

मुंडरी गांव के पास सड़क व पुल निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर व पोकलेन को जलाया गया था

सोनुवा : सोनुवा के मुंडरी गांव के पास सड़क व पुल निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर व पोकलेन मशीन जलाने के मामले में सोनुवा थाना में नक्सली कमांडर जीवन कंडुलना व अज्ञात दर्जनों नक्सलियों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है. सोनुवा पुलिस ने सड़क व पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों व मजदूरों के बयान पर सोनुवा थाना में दिनांक 25 अप्रैल को कांड संख्या 15/18 में मामला दर्ज किया है. मामले में सरकारी कार्य बाधित करने, मशीनों को नुकसान पहुंचाने व दहशत फैलाने आदि को लेकर नक्सली कमांडर जीवन कंडुलना व उसके दर्जनों नक्सली साथियों पर मामला दर्ज किया गया है.
मालूम हो कि बुधवार की सुबह करीब नौ बजे 20-25 की संख्या में वर्दीधारी व आधुनिक हथियारबंद नक्सलियों ने सोनुवा थाना क्षेत्र के मुंडरी गांव के पास सड़क व पुल निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन मशीन, पांच ट्रैक्टर, एक मिक्सर मशीन, एक पानी टैंकर, एक पानी पंप, एक कटर मशीन व एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. घटना के बाद से सड़क व पुल का निर्माण कार्य बंद हो गया है. घटना के बाद से पोड़ाहाट जंगल में नक्सलियों की खोज में एलआरपी अभियान तेज कर दिया गया है. चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें