डीएसइ ने रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए राशि स्कूलों के बैंक खाते में भेजने की प्रक्रिया की शुरू
Advertisement
स्कूलों में लकड़ी से नहीं, रसोई गैस से तैयार होगा भोजन
डीएसइ ने रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए राशि स्कूलों के बैंक खाते में भेजने की प्रक्रिया की शुरू चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन अब लकड़ी से नहीं बल्कि रसोई गैस से तैयार किया जायेगा. इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलीन ने रसोई गैस कनेक्शन लेने के […]
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन अब लकड़ी से नहीं बल्कि रसोई गैस से तैयार किया जायेगा. इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलीन ने रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए राशि स्कूलों के बैंक खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बैंक के माध्यम से सभी स्कूलों में राशि भेजने के कार्य को प्रक्रिया में लाया जा रहा है. राशि निर्गत होते ही सभी स्कूलों में गैस चूल्हा व गैस सिलेंडर समेत कनेक्शन लिया जायेगा. जिसके बाद स्कूलों का एमडीएम रसोई गैस में तैयार करना शुरू किया जायेगा. मालूम हो कि अब तक लकड़ी से भोजन तैयार किया जाता है. बरसात के दिनों में लकड़ी नहीं मिलने से परेशानी होती थी.
प्रखंडवार स्कूलों की संख्या जहां गैस चूल्हा जलेगा:
आनंदपुर प्रखंड के 90, बंदगांव के 170, चक्रधरपुर के 217, गोइलकेरा के 148, गुदड़ी के 75, हाटगम्हरिया के 100, जगन्नाथपुर के 120, झींकपानी के 42, खूंटपानी के 110, कुमारडुंगी के 72, मझगांव के 93, मंझारी के 81, मनोहरपुर के 147, नोवामुंडी के 118, चाईबासा के 126, सोनुवा के 115, तांतनगर के 87 एवं टोंटो के 105 समेत पूरे जिले के 2016 स्कूलों में गैस चूल्हा दिया जा रहा है. इन 2016 स्कूलों में 256559 बच्चे नामांकित हैं. सभी 2016 स्कूलों के लिए कुल 20527275.00 रुपये बैंक को दिये गये हैं. जिसे स्कूल के सरस्वती वाहिनी माता समिति के खाते में हस्तांतरण करने की प्रक्रिया जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement