21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा जमालुद्दीन का सालाना उर्स मना, उमड़े अकीदतमंद

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के मंडलसाई में गुरुवार को बाबा जमालुद्दीन शाह चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद मंडलसाई पहुंच कर फातिहाख्वानी में हिस्सा लिये. जायरीन चादरपोशी किये और मिन्नत मांगे. उर्स के अवसर पर दरगाह को सजाया गया था. मंडलसाई में एक मेला भी लगा. अहले […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के मंडलसाई में गुरुवार को बाबा जमालुद्दीन शाह चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद मंडलसाई पहुंच कर फातिहाख्वानी में हिस्सा लिये. जायरीन चादरपोशी किये और मिन्नत मांगे. उर्स के अवसर पर दरगाह को सजाया गया था. मंडलसाई में एक मेला भी लगा. अहले सुबह मजार शरीफ को गुस्ल दिया गया. मजार गुस्ल देने के लिए स्थानीय लोग उमड़े. संदल का लेप पूरे मजार में लगाये जाने के बाद गुस्ल दिया गया.

गुस्ल के बाद उर्स कमेटी मंडलसाई की ओर से चादरपोशी की गयी. चादर को दरगाह में चढ़ाये जाने से पहले पूरे गांव में गश्त लगायी गयी. चादरपोशी के बाद सामूहिक फातिहाख्वानी हुई. अरब आलम ने सामूहिक दुआ किया और मो नजीर अहमद ने सलाम पेश किया. इसके बाद से जायरीन के लिए दरगाह को खोल दिया गया. फातिहाख्वानी व चादर पोशी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. पूरे दिन अकीदतमंद दरगाह पहुंच कर फातिहा दिलाते रहे. फातिहा पढ़े जाने के बाद शाम से देर रात तक लंगर का वितरण किया गया. इशा नमाज के बाद चक्रधरपुर के स्थानीय ओलेमाओं द्वारा तकरीर की गयी. हाफिज मो हाशिम साहब के नेतृत्व में तकरीर का आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें