27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि में शैक्षणिक वातावरण बनाने के उद्देश्य

चाईबासा : कोल्हान विवि में शैक्षणिक वातावरण बनाने के उद्देश्य से विवि के टॉपर विद्यार्थी आगामी 2 मई को कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनके समक्ष अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में कक्षाओं के नियमितीकरण, शिक्षकों की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम संवर्धन, पुस्तकालय व प्रयोगशाला की बेहतरी, परीक्षा व मूल्यांकन प्रणाली में गुणवत्ता, संगोष्ठी, कार्यशाला, खेलकूद व […]

चाईबासा : कोल्हान विवि में शैक्षणिक वातावरण बनाने के उद्देश्य से विवि के टॉपर विद्यार्थी आगामी 2 मई को कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनके समक्ष अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में कक्षाओं के नियमितीकरण, शिक्षकों की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम संवर्धन, पुस्तकालय व प्रयोगशाला की बेहतरी, परीक्षा व मूल्यांकन प्रणाली में गुणवत्ता, संगोष्ठी, कार्यशाला, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों आदि पर अपनी बात रखेंगे. इस संदर्भ में बुधवार को कुलपति डॉ शुक्ला माहांती की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें 2017 के विविध विषयों के स्नातक व स्नातकोत्तर के टॉपर शामिल हुए. प्रवक्ता डॉ एके झा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुल 66 टॉपरों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है, जिनमें से पांच को राजभवन में बोलने का मौका मिलेगा.

वे विश्वविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक गु‍णवत्ता में सुधार लाने को ले कुलाधिपति से विचार-विमर्श करेंगे. इसके लिए फिलहाल 3 टॉपरों का चयन हुआ है. अन्य दो टॉपरों का चयन अगली बैठक में होगा. चयनित टॉपर 28 अप्रैल को कुलपति के समक्ष पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देंगे, जिसके बाद उन्हें राजभवन में बात रखने का मौका दिया जायेगा. इसके लिए विवि ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं विभागाध्यक्षों से उनके विवि टॉपर विद्यार्थियों की सूची मांगी है. ऐसे विद्यार्थी स्वयं भी विवि से संपर्क कर सकते हैं. आगामी 2 मई की सुबह जमशेदपुर एवं चाईबासा से चयनित विद्यार्थियों को लेकर बसें रांची जायेंगी. बैठक में कुलपति के अलावा कुलानुशासक डॉ एके झा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो एके उपाध्याय के साथ ही लगभग 20 टॉपर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें