रमेश बरजो, सानो बरजो व सुमिल बरजो ने कर दी थी श्रीराम चातोंबा की हत्या
Advertisement
घर में घुसकर वृद्ध का घोंट दिया गला, दो गिरफ्तार घटना नौ फरवरी की
रमेश बरजो, सानो बरजो व सुमिल बरजो ने कर दी थी श्रीराम चातोंबा की हत्या सुमिल अब भी फरार नोवामुंडी : मेरेलगड़ा श्रीराम चतोंबा (63) की गला दबाकर हत्या करने के दो आरोपियों को नोवामुंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार रमेश बारजो व सानो बारजो घटना के बाद से फरार […]
सुमिल अब भी फरार
नोवामुंडी : मेरेलगड़ा श्रीराम चतोंबा (63) की गला दबाकर हत्या करने के दो आरोपियों को नोवामुंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार रमेश बारजो व सानो बारजो घटना के बाद से फरार थे. जबकि मामले का एक अन्य आरोपी सुमिल बारजो अभी भी फरार चल रहा है. आठ फरवरी को जलावन के लिए काटी गयी नीम की लकड़ी चोरी करने लेने के आरोप में पड़ोसियों के साथ श्रीराम चतोंबा का विवाद हुआ था. इसे सुलझाने के लिए दोनों पक्ष ग्रामीण मुंडा जयराम बारजो के घर गये थे, लेकिन किसी काम से बाहर जाने की बात कह कर मुंडा ने दूसरे दिन फैसला करने की बात कही. इसके बाद दोनों पक्ष लौट गये थे.
इसी दौरान श्रीराम चतोंबा के साथ पड़ोसी रमेश बारजो, चारिबा बारजो, सानो बारजो व धनिया बारजो के साथ मारपीट हुई थी. दूसरे दिन 9 फरवरी की सुबह 10 बजे रमेश बारजो, सानो बारजो व सुमिल बारजो श्रीराम के घर में घुस गये. इस दौरान घर में सोये हुए श्रीराम की तीनों ने मिलकर गला घोंट दिया. इसके बाद हत्या को आत्महत्या बनाने की नियत से श्रीराम के गले में रस्सी डाल कर धरनी से लटका दिया गया था.
12 फरवरी को थाना प्रभारी बृजलाल राम को सूचना मिली थी. घटनास्थल पर जाकर मामले की तफ्तीश की थी. संदेह होने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई सुकराम चतोंबा द्वारा उक्त तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मृतक का कोई संतान नहीं था. पत्नी व बच्चे की भी मौत हो गयी थी. जमीन जायदाद पर भी पड़ोसियों की नजर थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement