मनोहरपुर थाना अंतर्गत बड़पोस गांव में घटी घटना
सृष्टिधर महतो की दुकान व घर के सामान जलने से लाखों रुपये का नुकसान
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत बड़पोस गांव में मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट से एक घर व दुकान में आग लग गयी. जिससे बड़पोस के केंदुसाई निवासी सृष्टिधर महतो के दुकान व घर के सामान जल कर खाक हो गये. पड़ोसियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जानकारी देते हुए भुक्तभोगी सृष्टिधर महतो ने बताया कि रात के वक्त अपनी पत्नी के साथ पड़ोस में एक शादी समारोह में गए हुए थे. इसी दौरान रात के आठ बजे शॉर्ट सर्किट से पहले उनकी दुकान में आग लग गयी.
इधर जब तक उन्हें घटना की जानकारी मिली, तब तक दुकान से सटे हुए उनके घर को भी आग ने अपनी जद में ले लिया. जानकारी मिलते ही घर पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये. घटना के लगभग 2 घंटे बाद पड़ोस व अन्य लोगों की सहायता से उन्होंने किसी तरह पानी से आग को बुझाया. लेकिन तब तक उनके घर व दुकान के कई सामान जल कर खाक हो गए. सृष्टिधर महतो ने बताया कि दुकान व घर से लाखों रुपये के सामान जल गए है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.
