8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरीबुरू : तय रेट से वसूली जाती है लेवी, स्कूल-अस्पताल को छूट

बोरोई पहाड़ी के नक्सल कैंप से बरामद डायरी से हुआ खुलासा स्कूल, अस्पताल सहित आंगनबाड़ी को है लेवी से छूट किरीबुरू : विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा निजी प्रतिष्ठानों या कार्यों से कितनी लेवी वसूलनी है, उसका नक्सलियों ने रेट तय कर रखा है. कोल्हान जंगल में डेढ़ हफ्ते से चल रहे ऑपरेशन के दौरान बोरोई […]

बोरोई पहाड़ी के नक्सल कैंप से बरामद डायरी से हुआ खुलासा
स्कूल, अस्पताल
सहित आंगनबाड़ी को है लेवी से छूट
किरीबुरू : विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा निजी प्रतिष्ठानों या कार्यों से कितनी लेवी वसूलनी है, उसका नक्सलियों ने रेट तय कर रखा है. कोल्हान जंगल में डेढ़ हफ्ते से चल रहे ऑपरेशन के दौरान बोरोई पहाड़ी पर मिले नक्सली कैंप से बरामद एक डायरी से यह खुलासा हुआ है. बरामद डायरी में एक चार्ट मिला है, जिससे स्पष्ट होता है कि नक्सलियों ने योजना या व्यवसाय के आकार और उसकी आय के हिसाब से लेवी का प्रतिशत या उसकी रकम तय कर रखा है. डायरी में इस बात का भी जिक्र है कि नक्सलियों ने स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी आदि को लेवी से छूट दे रखी है.
रायरवां के जंगल-पहाड़ों में सर्चिंग में जुटे हजारों जवान : सारंडा से सटे कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहा सुरक्षा बलों का सर्च अभियान दसवें दिन पराल जंगल के बाद कारो नदी से सटे रायरवां की जंगल-पहाड़ों तक पहुंच गया है. इसमें कोबरा, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के हजारों जवान शामिल हैं
.
नक्सलियों ने ओड़िशा के बिसरा से मंगाये खाद्य पदार्थ : बोरोई पहाड़ी पर स्थित नक्सलियों के बड़े कैंप में चावल व अन्य खाद्य पदार्थ ओड़िशा के बिसरा से मंगाने की चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक राज्य के विभिन्न शहरों में पुलिस की विशेष नजर होने के कारण नक्सलियों ने ओड़िशा से जंगलों के रास्ते या रेलमार्ग का इस्तेमाल कर राशन मंगवाया है. बिसरा से सड़क या रेल से मनोहपुर जंगल तक राशन पहुंचने के बाद उसे पैदल कारो नदी पार कर कैंप तक नक्सल समर्थक पहुंचाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें