13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाटगम्हरिया एनएच से हटेगा अतिक्रमण टेबो घाटी मार्ग में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न चाईबासा : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिले में चल रहे 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि 25 अप्रैल को चाईबासा के जिला स्कूल, […]

उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

चाईबासा : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिले में चल रहे 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि 25 अप्रैल को चाईबासा के जिला स्कूल, चक्रधरपुर व झींकपानी के विद्यालयों में चित्रांकन, लेखन के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित किये जायेंगे. 26 को समाहरणालय परिसर से बाइक जागरूकता रैली निकाली जायेगी. इस दौरान कहा गया कि टेबो घाटी समेत अन्य घनी आबादी वाले मार्गों पर बस व ट्रक चालक काफी तेजी से वाहन चलाते हैं, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है.
इस पर रोक लगाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक जल्द ही बस व ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के लोगों व चालकों के साथ बैठक करेंगे. वहीं टेबो घाटी मार्ग पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि नशापान कर वाहन चलाने वालों कड़ी कार्रवाई करें. हाटगम्हरिया मार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर हाटगम्हरिया सीअो द्वारा एनएच स्थित बाजार मार्ग की मापी करा कर जल्द ही अतिक्रमण हटाया जायेगा.
बताया गया कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में चालकों के लिए आइ कैंप लगाया जायेगा. बैठक में आयुक्त सह जिला परिवहन पदाधिकारी जय किशोर प्रसाद, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामविलास साहू ,मनोहरपुर के अभियंता शैलेंद्र सिन्हा, एनएच के सहायक अभियंता, डीएफओ पोड़ाहाट, एसीएमओ हरिपाल सोनार, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय, समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता, नितेश राठौर, पीआइयू टीम के देवाशीष साहू, आनंद आर्या, शालेन पूर्ति आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें