चाईबासा : गोइलकेरा में एक विवाहिता की मौत हो गयी. घटना सोमवार रात की है. ससुरालवाले महिला को मंगलवार सुबह आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतका रानी पांडेय (26) गोइलकेरा के अमित पांडेय की पत्नी है. मृतका का मायके औरंगाबाद के नवीनगर है. उसकी शादी जून 2016 को हुई थी. मामले पर पति अमित पांडेय ने बताया कि सोमवार रात माता-पिता के साथ खाना खाने के बाद पति-पत्नी सोने चले गये. सुबह जब पत्नी नहीं उठी, तो उसे उठाने का काफी प्रयास किया गया.
इसके बाद सुबह करीब छह बजे आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मृतका के ससुर शिव प्रसाद पांडेय व सास निर्मला देवी ने आरोप लगाया है कि रानी पहले से किसी अज्ञात बीमारी से ग्रसित थी. बहू के माता-पिता द्वारा उसकी बीमारी को छुपा कर शादी की गयी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सदर अस्पताल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमाॅटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा कि उसकी मौत कैसे हुई. फिलहाल पुलिस द्वारा महिला की संदेहास्पद मौत का दर्ज किया गया है.