Advertisement
किरीबुरू : सुकरा जंगल से एक संदिग्ध हिरासत में
सारंडा की सीमा से सटे कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के सांगाजाटा, बोरोई, पाटूंग, पराल आदि क्षेत्र के जंगलों-पहाड़ों पर नक्सलियों के खिलाफ पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों का ऑपरेशन नौवें दिन सोमवार को भी जारी रहा. इस बीच एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे गुप्त स्थान पर पूछताछ किये जाने की सूचना है. ग्रामीण सूत्रों […]
सारंडा की सीमा से सटे कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के सांगाजाटा, बोरोई, पाटूंग, पराल आदि क्षेत्र के जंगलों-पहाड़ों पर नक्सलियों के खिलाफ पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों का ऑपरेशन नौवें दिन सोमवार को भी जारी रहा.
इस बीच एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे गुप्त स्थान पर पूछताछ किये जाने की सूचना है. ग्रामीण सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने किसी गांव के मुंडा को हिरासत में लिया है और उसे ऑपरेशन क्षेत्र से रोवाम के रास्ते बाहर निकालकर किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि उक्त व्यक्ति से पुलिस को नक्सलियों से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं.
भाकपा माओवादी के टॉप नेताओं, कमांडरों, स्थानीय समर्थकों अथवा सहयोगियों, नक्सलियों के कॉरिडोर, भागने एवं छुपने के संभावित ठिकानों की जानकारी भी उक्त संदिग्ध दे सकता है. संदिग्ध से मिली जानकारियों का पूर्व की जानकारियों से मिलान कर पुलिस नयी रणनीति के तहत जंगल में ऑपरेशन चलाने की तैयारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement