11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से भागे प्रेमी युगल ने कोर्ट में किया सरेंडर

तीन महीने से रह रहे थे जमशेदपुर में प्रेमी गया जेल, प्रेमिका को भेजा मेडिकल जांच कराने चाईबासा : शादी की नीयत से घर से भागे प्रेमी और प्रेमिका ने तीन माह बाद सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. कोर्ट के आदेश पर प्रेमी बड़ी बाजार के मस्जिद गली निवासी मो नसीम उर्फ मोनू को […]

तीन महीने से रह रहे थे जमशेदपुर में

प्रेमी गया जेल, प्रेमिका को भेजा मेडिकल जांच कराने
चाईबासा : शादी की नीयत से घर से भागे प्रेमी और प्रेमिका ने तीन माह बाद सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. कोर्ट के आदेश पर प्रेमी बड़ी बाजार के मस्जिद गली निवासी मो नसीम उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं प्रेमिका को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. युवक-युवती सुबह करीब 9 बजे ही कोर्ट पहुंचे और वकील के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सरेंडर किया. युवती नकाब पहने हुई थी. कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की जानकारी मिलते पर युवती के माता-पिता, भाई व उनके रिश्तेदार कोर्ट पहुंचे. कोर्ट में बेटी को नकाब पहन देख उसके माता-पिता फफक कर रो पड़े. माता-पिता बेटी को घर ले जाना चाह रहे थे.
काफी समझाया, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया. वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. इधर, प्रेमी-प्रेमिका के आत्मसमर्पण करने की सूचना फैलते ही उन्हें देखने के लिए कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ लग गयी. युवती टुंगरी क्षेत्र की रहनेवाली है. लड़के के साथ आयी उसकी भगिनी ने बताया कि उक्त दोनों टाटा में थे. सोमवार को सुबह टाटा से आये और कोर्ट में सरेंडर किया.
28 फरवरी को होनी थी शादी : युवती के पिता ने बताया था कि 28 फरवरी को उनकी बेटी की शादी होनेवाली थी. उसकी सगाई 10 दिसंबर 2017 को हो चुकी थी. शादी की तैयारी चल रही थी. शादी के लिए रखे 3.20 लाख रुपये समेत मोबाइल व कपड़े लेकर प्रेमी के साथ 5 फरवरी की सुबह घर का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गयी थी.
पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला
युवती के लापता होने को लेकर उसके पिता के बयान पर मुफ्फसिल थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. इसमें पिता के बयान पर छह लोग मो नसीम उर्फ मोनू, उसके पिता मो सलीम, मां और दोस्त मो कमरान, शाहनवाज व मो सैफ उर्फ विक्की को आरोपी बनाया गया था. उन्होंने बताया था कि गलत नीयत से उनकी बेटी का अपहरण किया गया है. दर्ज मामले के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें