किरीबुरू : कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगल में एंटी नक्सल ऑपरेशन खत्म होने के बाद पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि फोर्स को सूचना मिली थी कि नक्सलियों को टॉप लीडर बोरोई पहाड़ी पर जमा हुए हैं. इस सूचना पर पुलिस ने 11 से 14 अप्रैल के बीच पहाड़ी की घेराबंदी शुरू की. घेराबंदी के बाद 15 अप्रैल को पहाड़ी के आसपास सर्च अभियान चलाना शुरू किया गया. इस दौरान पहाड़ी के ऊपर से नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. नक्सली जगह-जगह लैंडमाइन ब्लास्ट करने लगे. चारों तरफ लैंडमाइन बिछे होने के कारण फोर्स संभलकर आगे बढ़ रही थी. लैंडमाइन बिछे होने की काट खोज फोर्स ने आगे बढ़ना शुरू किया.
सुरक्षा बलों को अपने नजदीक आता देख नक्सली गालियां देने लगे. आगे बढ़ने पर लैंडमाइन विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दे रहे थे. तभी, फोर्स ने नक्सलियों से सरेंडर करने को कहा. इस पर नक्सलियों ने फायरिंग तेज कर दी. सुरक्षा बलों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. नक्सलियों के पहाड़ी के ऊपर होने के कारण ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो रहा था. बाद में सुरक्षा बलों की अन्य टुकड़ियों को मैदान में उतारा गया. लैंडमाइन डिफ्यूज करने की एक्सपर्ट टीम लगायी गयी.
घायल साथियों को साथ ले गये नक्सली : दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने बताया है कि नक्सलियों ने बोरोई की पहाड़ी को अपनी राजधानी के रूप में विकसित कर रखा था. बोरोई पहाड़ी को नक्सलियों से मुक्त कराने के बाद सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें, कई जगह खून के धब्बे मिले हैं. कई स्थानों पर खून के धब्बे मिलने से पुलिस को अंदेशा है कि कई नक्सलियों को गोली लगी है. घायल साथियों को नक्सली अपने साथ लेकर चले गये हैं. पुलिस ने इस बात की भी संभावना जतायी है कि इसमें कई नक्सली गंभीर रूप से घायल हैं.
कारतूस, पिस्टल, वायरलेस समेत अन्य सामग्रियां बरामद
सात राउंड जिंदा कारतूस, प्रशांत दा की सोने वाले मचान (चचरी) पर मोटोरोला कंपनी की दो तथा मिसिर बेसरा तथा सुधाकरण के मचान से एक-एक वायरलेस सेट, दो एयर पिस्टल, कपड़ा साफ करने तथा नहाने का साबुन, सर्फ, तौलिया, बंगाली धोती, बंगाली गमछा, मच्छरदानी, आठ पीस प्लास्टिक बाल्टी व मग, आइना-कंघी, सलवार सूट, बीस जोड़ी लेडिज चप्पल व अंडरगार्मेंट्स, सिंदूर, 15-15 पीस पैंट व टी शर्ट, 20 पीस जूता, 11 पीस बाल बांधने वाला जुड़ा, आठ पैकेट कंडोम, सौ पीस डेटोनेटर, जेनरेटर, 62 पीस प्रेशर आइडी, 500 मीटर बिजली तार, 200 मीटर पाइप, लाल रंग की बैनर, स्टील की दो कंटेनर, 12 पीस जांघिया, 30 पीस कंबल, बम व आइडी बनाने की सामग्री, सादा कागज, न्यूज पेपर, दर्द, लूज मोशन, मलेरिया की दवाएं, डेटॉल, बैनर, नक्सली साहित्य व संविधान बरामद हुए हैं. वहीं रसोईघर से तीन किलो लहसून, तीन किलो हरी मिर्च, मिर्ची पाउडर, नमक, तेल, सोयाबिन, कच्चा चना, गुड़, दस लीटर, पेट्रोल, पांच लीटर मिट्टी तेल, दस बंडल माचिस भी पुलिस ने जब्त किये हैं. नोकिया की चार तथा सैमसंग व माइक्रोमैक्स की एक-एक मोबाइल भी पुलिस पुलिस के हाथ लगे हैं. जिसमें, दो मोबाइल में एअरटेल तथा रिलायंस के सिम लगे हैं.