28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गोला चैता मुकाबले ने खूब लूटी वाहवाही मेघाहातुबुरू

किरीबुरू : कीर्तन मंडली, मेघाहातुबुरू की अोर से रविवार शाम दुर्गापूजा मैदान में दो गोला चैता मुकाबला का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार के सिवान जिले के व्यास उपेंद्र पांडे और गोपालगंज के व्यास कृष्णा यादव के बीच हुए चैता मुकाबला का बड़ी संख्या में लोगों ने लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में मेघाबातुबुरू समेत बड़ाजामदा, […]

किरीबुरू : कीर्तन मंडली, मेघाहातुबुरू की अोर से रविवार शाम दुर्गापूजा मैदान में दो गोला चैता मुकाबला का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार के सिवान जिले के व्यास उपेंद्र पांडे और गोपालगंज के व्यास कृष्णा यादव के बीच हुए चैता मुकाबला का बड़ी संख्या में लोगों ने लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में मेघाबातुबुरू समेत बड़ाजामदा, बड़बिल, गुवा, किरीबुरू आदि क्षेत्रों के लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरू के महाप्रबंधक के ईभा राजू ने किया, जबकि मुख्य रूव से उप महाप्रबंधक कमलेश राय, राम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक उमेश साहू, जीप सदस्य शंभु हाजरा, पंसस संजीव गुप्ता, राम विलास पासवान, अमरनाथ यादव, अशोक मंडल, राजकुमार गुप्ता आदि सैकड़ों थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें