21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह रथ रवाना सांसद ने हरी झंडी दिखाई

चाईबासा : चाईबासा समाहरणालय में सोमवार को 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018 की विधिवत आरंभ हुआ. उद्घाटन समारोह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जीवन रक्षा से संबंधित जागरुकता अभियान के पोस्टर लगे शहर के 30 वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने अपील की कि सुरक्षा के […]

चाईबासा : चाईबासा समाहरणालय में सोमवार को 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018 की विधिवत आरंभ हुआ. उद्घाटन समारोह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जीवन रक्षा से संबंधित जागरुकता अभियान के पोस्टर लगे शहर के 30 वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने अपील की कि सुरक्षा के मानकों का ख्याल रखकर वाहन चलाएं. हेलमेट पहन कर ही मोटर साइकिल चलाएं, सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

15 मिनट देर से पहुंचें लेकिन सुरक्षित पहुंचे. जल्दबाजी के चक्कर में अंगों की क्षति से लेकर जान तक गंवानी पड़ती है. जीवन की रक्षा सड़क की सुरक्षा अपने हाथ में है. सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि सरकार की पहल सराहनीय है कि लोगों के बीच जागरूकता के लिए हेलमेट का वितरण किया जा रहा है. विधायक शशिभूषण सामड ने भी सड़क सुरक्षा सप्ताह को सरकार का सराहनीय प्रयास बताया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, उप विकास आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह, अपर उपायुक्त जय किशोर प्रसाद, 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय पांडेय, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष केडीशाह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें