झारखंड बंद. मनोहरपुर में असरदार, चक्रधरपुर में बेअसर
Advertisement
बाजार बंद, कार्यालय खुले रहे
झारखंड बंद. मनोहरपुर में असरदार, चक्रधरपुर में बेअसर मनोहरपुर/आनंदपुर : कुड़मी समाज द्वारा आहूत बंद मनोहरपुर में असरदार रहा. सुबह से ही बंद समर्थक दुकानें बंद कराये.जिससे मनोहरपुर बाजार बंद रहा. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय खुले रहे, लेकिन कामकाज लगभग ठप रहा. बंद का प्रभाव सड़क मार्ग पर नहीं दिखा, मालवाहक वाहनों का परिचालन […]
मनोहरपुर/आनंदपुर : कुड़मी समाज द्वारा आहूत बंद मनोहरपुर में असरदार रहा. सुबह से ही बंद समर्थक दुकानें बंद कराये.जिससे मनोहरपुर बाजार बंद रहा. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय खुले रहे, लेकिन कामकाज लगभग ठप रहा. बंद का प्रभाव सड़क मार्ग पर नहीं दिखा, मालवाहक वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. यात्री वाहनों का परिचालन कम हुआ. वहीं आनंदपुर प्रखंड में बंद का मिला जुला असर रहा. आनंदपुर बाजार क्षेत्र की दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुले रहे जबकि भालुडुंगरी (बस स्टैंड) के दुकान सुबह से ही बंद रहे. बंद समर्थक सड़क पर नहीं दिखे. लंबी दूरी की बसों का परिचालन नहीं हुआ. छोटे वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की अपेक्षा कम रहा.
झारखंड बंद का बंदगांव में आंशिक असर : बंदगांव. कुड़मी विकास मोर्चा द्वारा आहूत झारखंड बंद का बंदगांव प्रखंड में आंशिक असर रहा. कराइकेला में दो- तीन दुकानें छोड़ सभी दुकानें खुले रहे. वहीं नकटी में सभी दुकानें बंद रही. लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. बंदी को लेकर कराइकेला, नकटी, टेबो घाटी तथा बंदगांव में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवान तैनात रहे. वहीं बैंक व सरकारी कार्यालयों में कम भीड़ देखी गयी. बंदी से चाईबासा-झींकपानी रहा बेअसर : चाईबासा/झींकपानी. कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी विकास मोर्चा द्वारा आहूत बंदी से चाईबासा बेअसर रहा. आम दिनों की तरह बाजार खुली रही. सिर्फ लंबी दूरी की बसों का परिचालन नहीं हुआ. इधर, बंदी को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस मुस्तैद रही. वहीं झींकपानी में भी बंदी का असर नहीं देखा गया. दिनभर दुकानें खुली रही. लंबी दूरी की इक्का-दुक्का बसों को छोड़ बाकी सभी यात्री बसों, मालवाहक वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहे.
चाईबासा-झींकपानी में झारखंड बंद बेअसर: चाईबासा / झींकपानी.
कुरमी, कुड़मी, महतो व तेली जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी विकास मोर्चा द्वारा आहूत झारखंड बंद चाईबासा में कोई असर नहीं रहा. आम दिनों की तरह बाजार खुले रही. सिर्फ लंबी दूरी की बसों का परिचालन नहीं हुआ. हालांकि बंद कराने के लिए कोई भी समर्थक नहीं दिखा. बंद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहे. इधर झींकपानी में बंद का कोई असर नहीं रहा. दिनभर दुकानें खुली रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement