बहरागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र स्थित नेडरा-गम्हरिया पंचायत के मालुआ गांव के नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. किरण मुंडा (17) और कविता नायक (16) के शव रविवार सुबह गांव से सटे रंगड़ों खाल के किनारे एक आम के वृक्ष पर एक ही रस्सी के सहारे लटके हुए मिले. खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. किरण बहरागोड़ा कॉलेज का इंटर का छात्र था, जबकि कुमारडुबी हाइ स्कूल की छात्रा कविता ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध था.
वे शादी करना चाहते थे और नाकाम होने पर ऐसा कदम उठाया. हालांकि कविता के पिता अशोक नायक तथा किरण मुंडा के पिता शंकर मुंडा का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कुछ भी पता नहीं है. उनका कहना है गांव में शादी का माहौल था, सब लोग सोये थे. इसी बीच दोनों घर से कब निकले, पता नहीं चला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.