नक्सलियों के खिलाफ पिछले आठ-नौ दिनों से चल रहा ऑपरेशन कोल्हान के पराल क्षेत्र के जंगलों में रविवार को भी जारी रहा. हालांकि समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी मुठभेड़ या गोलीबारी की सूचना नहीं थी. ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ जवानों को रोटेशन सिस्टम के तहत आराम देने के लिए किरीबुरू स्थित सीआरपीएफ कैंप से 197 बटालियन की नयी टुकड़ी को मुठभेड़ क्षेत्र में भेजा गया.
ऑपरेशन में किरीबुरू, छोटानागरा, गुआ, आदि थानों के थाना प्रभारियों समेत पुलिस लाइन से भी पुलिस अधिकारियों को चरणबनद्ध तरीके से लगाया जा रहा है.