कोबरा जवानों ने दागे यूजीबीएल बम, दो इंच मोर्टार व रॉकेट लांचर
Advertisement
नक्सलियों को लक्ष्य कर फोर्स ने किये दर्जनों धमाके किरीबुरू
कोबरा जवानों ने दागे यूजीबीएल बम, दो इंच मोर्टार व रॉकेट लांचर किरीबुरू : कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ एक सप्ताह से चल रहे पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के ऑपरेशन का दायरा आराहासा पंचायत की पहाड़ियों से बढ़ते हुए गम्हरिया पंचायत के पराल गांव क्षेत्र की पहाड़ियों तक पहुंच गया […]
किरीबुरू : कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ एक सप्ताह से चल रहे पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के ऑपरेशन का दायरा आराहासा पंचायत की पहाड़ियों से बढ़ते हुए गम्हरिया पंचायत के पराल गांव क्षेत्र की पहाड़ियों तक पहुंच गया है. पराल की पहाड़ी पर शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की ओर लक्ष्य कर दर्जनों यूजीबीएल बम, दो इंच मोर्टार व और रॉकेट लांचर दागे.
ज्ञात हो कि पाटूंग से बायें जंगल में स्थित पराल गांव के समीप पहाड़ी से बीते शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे नक्सलियों ने कोबरा व पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जिसमें कोबरा के दो जवानों के पैर में गोली लगी थी. यहां पुलिस व नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग कर पास की ऊंची पहाड़ी पर मोर्चा लेकर बैठ गये. शाम लगभग चार बजे पुनः नक्सलियों ने अपनी तरफ पुलिस को आते देख अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की.
इसके बाद कोबरा जवानों ने एक-एक कर दर्जन भर यूजीबीएल बम नक्सलियों की ओर पहाड़ी पर दागे. हालांकि इस बारे में यह भी कहा जा रहा है कि पहाड़ी को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए कोबरा ने एकतरफा यूजीबीएल बम दागे हैं.
शनिवार को सुबह लगभग दस बजे से पराल की पहाड़ी पर पुलिस ने नक्सलियों को लक्ष्य कर तीन-चार रॉकेट लांचर एवं यूजीबीएल तथा दो इंच के मोर्टार दागे हैं, जिसके धमाके की आवाज रोवाम गांव तक साफ-साफ सुनी गयी. ग्रामीणों ने सुबह तीन-चार बम धमाकों की तेज आवाज सुनी.
भागने की फिराक में नक्सली नेता, पर आसान नहीं : पराल की पहाड़ी पर अनेक बड़े नक्सली नेता पुलिस की घेराबंदी में फंसे हुये हैं, जिन्हें उनके साथी सुरक्षित बाहर निकालने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं. पराल की पहाड़ी सारंडा से बिल्कुल सटी हुई है, ऐसे में नक्सली भाग कर सारंडा जंगल में प्रवेश न कर जायें, इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने के अलावा घेराबंदी मजबूत कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement