21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज अनियंत्रित वाहन के धक्के से युवक की मौत

कुमारडुंगी. बड़ालुंती गांव का निवासी था युवक स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था इलाज के क्रम में कुमारडुंगी अस्पताल में हुई मौत चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत बड़ा लुंती गांव के जितेंद्र नायक (18) की बुधवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे स्वास्थ्य केंद्र के […]

कुमारडुंगी. बड़ालुंती गांव का निवासी था युवक

स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था
इलाज के क्रम में कुमारडुंगी अस्पताल में हुई मौत
चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत बड़ा लुंती गांव के जितेंद्र नायक (18) की बुधवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे स्वास्थ्य केंद्र के ड्रेसिंग कक्ष से शव बरामद कर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि युवक के सिर में गंभीर चोट आयी थी.
जानकारी के अनुसार जितेंद्र नायक बाइक से कहीं जा रहा थी. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इससे सड़क पर गंभीर हालत में पड़ा था. घटना के बाद उक्त वाहन चालक फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को स्थानीय लोगों ने उठाकर कुमारडुंगी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक कहां जा रहा था इसका पता नहीं चल पाया है. गुरुवार की शाम तक परिजन शव लेने नहीं पहुंचे थे. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
बेहोशी हालत में सड़क पर पड़ा था
बुधवार की शाम घटना के बाद वह बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था. यहां से उसे बेहोशी की हालत में स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी लाया गया था. यहां उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने धक्का मार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें