चाईबासा : आचु में बन रहे ग्रिड से बिजली तार जोड़ने का कार्य बुधवार को किया गया. इसे लेकर चाईबासा शहर में बिजली की आपूर्ति लगभग 12 घंटे तक बंद रखी. गर्मी और उमस के बीच बिजली गुल रहने से दिन लोग परेशान रहे. लंबे समय तक बिजली गुल रहने से लोगों के घरों में लगाये गये इनवर्टन व दूसरे उपाय भी फेल कर गये. बिजली विभाग की ओर से बिजली काटने की कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी गयी थी जिससे कई लोग पेयजल किल्लत को लेकर भी परेशान रहे.
कंपनी द्वारा नई ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिये बुधवार को 400 केवीए लाइन जोड़ने के लिये तार खींचने का कार्य किया गया. इसके चलते सुबह 8 बजे से देर शाम तक पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बंद रखी गयी. दिन भर बिजली गुल रहने से कई जरूरी काम नहीं हो पाये. बगैर सूचना के बिजली काटे जाने लोगों में रोष देखा जा रहा है. बिजली बंद होने से पानी सप्लाई भी ठप रही. सरकारी कार्यालयों और बैंकों में लंबे समय तक बिजली गुल रहने से इन्वर्टर भी बंद हो गये थे.