सुरक्षा के लिए यूनियन अध्यक्ष ने क्वार्टर बंद कर बाहर जाने की कंट्रोल रूम को दी थी लिखित सूचना
Advertisement
एक ही रात दो घरों के ताले तोड़ चोरों ने उड़ाये 9 लाख के जेवरात
सुरक्षा के लिए यूनियन अध्यक्ष ने क्वार्टर बंद कर बाहर जाने की कंट्रोल रूम को दी थी लिखित सूचना नोवामुंडी : टाटा-स्टील ओएमक्यू डीविजन स्थित टॉप कैंप में एक ही रात दो क्वार्टरों में चोरों ने करीब नौ लाख के जेवरात व नगद पर हाथ साफ कर लिया. घटना 20 फरवरी की रात की बतायी […]
नोवामुंडी : टाटा-स्टील ओएमक्यू डीविजन स्थित टॉप कैंप में एक ही रात दो क्वार्टरों में चोरों ने करीब नौ लाख के जेवरात व नगद पर हाथ साफ कर लिया. घटना 20 फरवरी की रात की बतायी जाती है. जानकारी अनुसार कैंप स्थित नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन के अध्यक्ष शैलेश पांडेय के क्वार्टर नंबर बी-35 और फीडर कम मैकेनिक विशाल कुमार साहू के क्वार्टर नंबर बी-36 के मेन गेट का ताला तोड़ चोरों ने घर से करीब नौ लाख रुपये की जेवरात समेत 25 हजार रुपये नगद चोरी कर ली. पांच दिनों से दोनों घरों के लोग किसी शादी समारोह शामिल होने बाहर गये थे. घटना को लेकर नोवामुंडी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रिहायशी एरिया माने जाने वाले टिस्को की टॉप कैंप में सुरक्षाकर्मियों के रहते दो क्वार्टरों में चोरी की घटना चर्चा का बिषय बना हुआ है.
इन-आउट गेट पर सुरक्षाकर्मी के साथ लगा है सीसीटीवी कैमरा
टिस्को क्वार्टर टॉप कैंप स्थित यूनियन अध्यक्ष शैलेश पांडेय व मैकेनिक विशाल के घर में हुई लाखों की चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि टिस्को के मेन इन व आउट गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा है. एसआइएस के सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. बावजूद सुरक्षाकर्मी चोरी की घटना को रोकने में नाकाम रहे.
एसडीपीओ ने की घरों की छानबीन
घटना की सूचना पर थानेदार बृजलाल राम व एसडीपीओ तौकीर आलम टॉप कैंप पहुंचे. यहां दोनों घरों में छानबीन कर सुराग की टोह ली. पीड़ित परिवारों से पूछताछ की गयी. चोरी में हुए नुकसान का जायजा लिया गया. पुलिस हर पहलूओं पर तफ्तीश कर रही है.
करोड़ों खर्च होने के बावजूद टिस्को कॉलोनी असुरक्षित
टिस्को एरिया की सुरक्षा पर नियोजित सुरक्षाकर्मियों के वेतन आदि पर सालाना करोड़ों रुपये करती है. बावजूद सुरक्षा विभाग चोरी की घटनाअों पर रोक लगाने में नाकाम है. टिस्को कैंप में आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. कई छोटे-छोटे मामले तो थाने तक पहुंचते ही नहीं है.
यूनियन अध्यक्ष के घर से 2.5 लाख की चोरी
यूनियन अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने बताया कि 19 फरवरी को शादी की खरीदारी के लिए जमशेदपुर गये थे. 21 को लौटा, तो गेट का ताला टूटा पाया. अंदर कमरे आलमीरा व दराज खुला था. रूम अस्त-व्यस्त था. चेक किया तो सोने के दो लाख के जेवरात समेत पांच हजार रुपये गायब थे. श्री पांडेय ने बताया कि क्वार्टर बंद कर तीन दिन बाहर जाने के लिए 19 फरवरी को ही सुरक्षा अधिकारी के नाम कंट्रोल रूम में लिखित सूचना दी गयी थी. बावजूद क्वार्टर का ताला तोड़कर उक्त घटना को अंजाम दिया गया.
उन्होंने बताया कि टाटा-स्टील में ये नियम है कि अवकाश पर जाने के पूर्व टिस्को कैंप स्थित क्वार्टर की हिफाजत के लिए सुरक्षा अधिकारी के नाम आवेदन देकर जाना होगा. तभी सुरक्षाकर्मी क्वार्टरों की रक्षा कर पायेंगे, लेकिन यहां उल्टा हो गया. चोरी की घटना को नहीं रोका जा सका. आमने-सामने दो क्वार्टरों में नगदी समेत लाखों की चोरी कर ली गयी.फिटर कम मैकेनिक के घर से सात लाख की चोरी
विशाल ने बताया कि रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ जमशेदपुर गये थे. वापस 9.30 बजे रात्रि में लौटा तो मेन गेट व अंदर कमरे का ताला टूटा था. कमरे में गया, तो सारा सामान बिखरा था. पाया कि मां, पत्नी व सरहज के जेवरात समेत 20 हजार नगद गायब थे. ट्रंक, आलमीरा व बॉक्स पलंग का तोड़कर सोना-चांदी के करीब सात लाख के जेवरात की चोरी हो गयी थी. विशाल ने बताया कि चोरों ने बर्तन व लैपटॉप को हाथ तक नहीं लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement