नोवामुंडी : टाटा स्टील की ओर से नोवामुंडी में दृष्टि बाधितों के लिए झारखंड स्टेट सेलेक्शन टी-20 क्रिकेट कप का आयोजन हुआ. मैच में झारखंड माइंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. सुजीत मुंडा (बी1), तेजू साहू (बी2) और संजीव (बी3) बने मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. विविधता एवं समावेशन की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए टाटा स्टील ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ झारखंड फॉर ब्लाइंड (सीएजेबी) के साथ 16-18 फरवरी को टाटा स्टील डीएवी स्कूल ग्राउंड में दृष्टि बाधितों के लिए नोवामुंडी में पहली बार ‘झारखंड स्टेट सेलेक्शन टी-20 कप क्रिकेट मैच का आयोजन किया.
टूर्नामेंट में प्रतिभागियों की 3 टीम बनायी गयी और टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन के प्रतीकात्मक इनके नाम झारखंड ओर, झारखंड माइंस और झारखंड क्वैरीज रखे गये. झारखंड माइंस ने झारखंड ओर तथा क्वैरीज को हरा कर अंततः खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. फाइनल में झारखंड माइंस ने झारखंड ओर को 6 विकेट से हराया.