योजनाओं की जांच में कंपनी ने बरती लापरवाही, अधिकारियों ने नहीं ली रुचि
चाईबासा : मंत्री नीरा यादव ने नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनपीसीसी) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने शनिवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिया. ज्ञात हो कि विगत बैठक में एनपीसीसी की 13 योजनाओं की जांच के लिये निर्देश दिया गया था, लेकिन एनपीसीसी की लापरवाही के कारण जांच नहीं हो पायी. एनपीसीसी के किसी पदाधिकारी ने इसमें रुचि ही नहीं दिखाई. इसी कारण इस बैठक में एनपीसीसी के खिलाफ एफआइआर का निर्णय लिया गया.
बैठक के दौरान मंत्री को तीन सड़कों की जांच रिपोर्ट भी सौपी गयी. कहा गया कि जांच दल ने आनंदपुर प्रखंड की दो सड़कें पटियार-ओनटकोय पथ (6.45 किमी) तथा बेड़ाकसाई-रूंधीकोचा पथ (9.45 किमी) पथ की जांच की थी. पटियार-ओनटकोय पथ की जांच में पाया गया कि सड़क पर कहीं भी प्रीमिक्सिंग कार्य नहीं किया गया है. पीसीसी को दो स्थानों पर खोदकर देखा गया जिसमें सड़क के बीच में मोटाई औसतन लगभग 8 इंच पाई गयी. वहीं, बेड़कसाई-रूंधीकोचा पथ में भी ढलाई का कार्य गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया गया. अपने मंतव्यमें कमेटी ने भी प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की थी. मंत्री ने कहा किपश्चिम सिंहभूम के सभी प्राइवेट स्कूलों की जांच होगी. जिन स्कूलों ने नियम का पालन नहीं किया है तथा जिला प्रशासन के बिना अनुमति से स्कूल चला रहे है उसके खिलाफ कर्रवाई की जायेगी.