चाईबासा : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में आत्मसमर्पण करने के बाद एसडीजेएम पोड़ाहाट संजय कुमार की अदालत ने सिंहभूम लोकसभा सीट से जभासपा उम्मीदवार गीता कोड़ा को जमानत दे दी. प्रशासन की फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने 5 अप्रैल 2014 को एक बस से दो बोरा प्लास्टिक का पंखा, एक बोरा बैच, दो बोरा कपड़े का थैला तथा एक बोरा प्लास्टिक फोल्डर जब्त किया था.
जब्त सामग्री में जभासपा उम्मीदवार गीता कोड़ा का नाम दर्ज था. इसी तरह 6.4.2014 को भी एक बस से 675 चिपकाने वाला पोस्टर(बड़ा), 2100 (छोटा), कपड़ा के झंडे 8500, झंडे के लिये बांस की लकड़ी 1100 पीस जब्त की थी. दोनों ही मामले में मुद्रक का पता दर्ज नहीं होने के कारण प्रशासन ने गीता कोड़ा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.