डॉक्टरों व कर्मचारियों की लेटलतीफी से मरीज परेशान
Advertisement
सदर अस्पताल: सुबह 10:30 बजे इंजेक्शन कक्ष की प्रभारी पहुंची
डॉक्टरों व कर्मचारियों की लेटलतीफी से मरीज परेशान चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में पश्चिमी सिंहभूम जिले के दूर-दराज क्षेत्र से मरीज आते हैं. वहीं बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण अक्सर मरीज व उनके परिजन परेशान रहते हैं. अस्पताल में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की लेटलतीफी के कारण व्यवस्था चरमरा गयी है. सदर अस्पताल के ओपीडी […]
चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में पश्चिमी सिंहभूम जिले के दूर-दराज क्षेत्र से मरीज आते हैं. वहीं बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण अक्सर मरीज व उनके परिजन परेशान रहते हैं. अस्पताल में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की लेटलतीफी के कारण व्यवस्था चरमरा गयी है. सदर अस्पताल के ओपीडी खुलने का समय सुबह 9 बजे और बंद करने का समय दोपहर 3 बजे है. मंगलवार की सुबह 9 बजे ओपीडी के मेडिसिन चिकित्सक कक्ष, मरीजों का रजिस्ट्रेशन कक्ष, डीपीएच लैब, दंत कक्ष, इंजेक्शन कक्ष सहित एनसीडी सेल कक्ष के कुर्सियां खाली थी. सुबह 9 बजे चार-पांच मरीज ओपीडी में स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे थे. सुबह 9.15 बजे डॉ चंदन कुमार व डॉ प्रिंस पिंगुवा ओपीडी कक्ष पहुंचे. इसके बाद से एक-एक कर स्वास्थ्यकर्मी ओपीडी में पहुंचे. 10.30 बजे इंजेक्शन कक्ष के प्रभारी पहुंची. वहीं 11.30 बजे तक दंत चिकित्सक डॉ बी सामड का कुर्सी खाली पड़ी थी.
आधा घंटा दंत कक्ष के बाहर इंतजार के बाद लौटी बरखा : अमला टोला निवासी बरखा कारवा दंत का इलाज करने आयी थी. दंत चिकित्सक कक्ष के बाहर बैठी रही. वह दंत दर्द से परेशान थी. आधा घंटे तक दंत चिकित्सक का इंतजार किया. अंत में घर चली गयी.
काफी देर बैठ अधिवक्ता बिना इलाज के लौटे
सदर बाजार निवासी राजा राम गुप्ता (अधिवक्ता) सर्दी-खांसी का इलाज कराने सुबह 9.05 बजे ओपीडी पहुंचे. काफी देर तक ओपीडी के बरामदे में बैठकर चिकित्सकों के आने का इंतजार किया. चिकित्सक नहीं आये तो वे चले गये. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अराजक स्थिति है. उन्होंने कहा कि अस्पताल की समस्या को लेकर उपायुक्त से शिकायत करेंगे.
पेट दर्द से तड़पता रहा मरीज, नहीं थे डॉक्टर
चाईबासा मंडल कारा में पदस्थापित गृह रक्षक दारा सिंह नायक पेट दर्द का इलाज कराने सुबह 9 बजे अस्पताल (ओपीडी) आये थे. वह काफी देर तक बैठे रहे. नरसंडा गांव निवासी मंजू सुंडी खून जांच कराने आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement