किरीबुरू : सारंडा के जोजोगुटु क्षेत्र में उत्पात मचा रहे एक दंतेल हाथी से परेशान होकर मंगलवार को ग्रामीणों ने पांच तीर मार दिया. तीर लगने से हाथी घायल हो गया है. वह अपने झुंड के साथ जंगल में प्रवेश कर गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी के सिर में एक और शरीर के अन्य हिस्सों में चार तीर लगे हैं. सिर में लगा तीर बाहर निकल गया है. ग्रामीणों के अनुसार घायल हाथी का समय से इलाज नहीं हुआ तो, उसकी जान जा सकती है.
Advertisement
सारंडा : उत्पात मचा रहे हाथी को ग्रामीणों ने पांच तीर मारे, घायल
किरीबुरू : सारंडा के जोजोगुटु क्षेत्र में उत्पात मचा रहे एक दंतेल हाथी से परेशान होकर मंगलवार को ग्रामीणों ने पांच तीर मार दिया. तीर लगने से हाथी घायल हो गया है. वह अपने झुंड के साथ जंगल में प्रवेश कर गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी के सिर में एक और शरीर के अन्य […]
कोलायबुरू जंगल में झुंड के साथ घुसा घायल हाथी : ग्रामीणों के अनुसार तीर लगने के बाद घायल हाथी अपने झुंड के साथ छोटानागरा थानांतर्गत हेंदेदीरी, सोनापी होते हुए कोलायबुरू जंगल में प्रवेश कर गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गुवा रेंजर को दी है. गुवा रेंजर घायल हाथी के लोकेशन का पता लगाने में जुटे हैं. रेंजर ने ग्रामीणों से इस कार्य में मदद मांगी है.
घायल हाथी पर माफियाओं की नजर
बताया जा रहा है कि घायल हाथी पर माफियाओं की नजर है. जिस हाथी को तीर लगा है, उसका बड़ा दांत है. इसकी बाजार में काफी कीमत है. जंगल के अंदर हाथी की मौत होने पर हाथी दांत तस्कर इसका फायदा उठाने की टोह में हैं.
वन विभाग ने ग्रामीणों से मांगी मदद
वहीं वन विभाग के अनुसार हाथी लगातार अपना लोकेशन बदलते रहते हैं. इस कारण घायल हाथी का लोकेशन पता लगाने में ग्रामीणों की मदद की जरूरत है. हाथी के लोकेशन का पता चलते ही उसका इलाज किया जायेगा. वहीं जानकारी के अनुसार जिले में हाथियों को बेहोश करने के लिए बंदूक व अन्य सामग्रियों साथ विशेषज्ञ नहीं हैं.
हाथी के सिर में एक और शरीर के अन्य हिस्से में लगे हैं चार तीर
सिर में लगा तीर बाहर निकल गया है, शेष तीर शरीर में धंसे हुए हैं
समय पर इलाज नहीं मिलने से हाथी की मौत भी हो सकती है
वन विभाग के पास संसाधन का अभाव, ग्रामीणों से मदद की आस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement