कमीशन पर भड़के पार्षदों की अध्यक्ष को चेतावनी
चाईबासा : नगर पर्षद अध्यक्षा नीला नाग के अखबार में दिये बयान पर वार्ड पार्षदों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों ने एक हफ्ते के अंदर माफी नहीं मांगने पर मानहानि का दावा करने की चेतावनी दी है. पार्षदों ने बोर्ड की अगली बैठक में शामिल नहीं होने और अध्यक्ष बदलने का फैसला किया है. इसके अलावा जलापूर्ति योजना का काम कर रही कंपनी से तीन प्रतिशत कमीशन मांगने के बयान पर पार्षदों ने अध्यक्ष से स्पष्टीकरण भी मांगा है.
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पार्षदों ने ये बातें कही. पार्षदों का कहना है कि अध्यक्ष के चेंबर कारीडोर तक पिछले कुछ माह से दलाल तंत्र सक्रिय हो गया है. ये दलाल 24 घंटे में 18-20 घंटे उनके साथ रहते हैं और नप के हर काम में बेवजह हस्तक्षेप करते हैं. जलापूर्ति योजना के कार्य पर सवालिया निशान लगाते हुए पार्षदों ने कहा कि दो साल में योजना पूरी करनी थी लेकिन 16 माह बीत जाने के बावजूद केवल 20 प्रतिशत काम हुआ है. इतने काम के लिए 12 करोड़ रुपये की निकासी की जा चुकी है. यह संदेह के घेरे में आता है.
पार्षदों ने कहा है कि निगरानी समिति के होते हुए अध्यक्ष अकेले ही योजना का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाती है जो संदेहास्पद है. मौके पर वार्ड पार्षद मंगल खलखो, डोमा मींज, दिनेश लाल, नीतेश कुमार दोदराजका, शंभू सामंत, राजेश सिंहदेव, मो इनामूल, रतना चक्रवर्ती, गंगा करवा उपस्थित थीं.