कोहरे के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित होने से टीम को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
Advertisement
16 घंटे विलंब से दिल्ली पहुंची केयू की टीम
कोहरे के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित होने से टीम को करना पड़ा दिक्कतों का सामना पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से विवि की टीम हुई थी रवाना, रात दस बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे चाईबासा : गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गई कोल्हान विश्वविद्यालय की एनएसएस टीम को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. […]
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से विवि की टीम हुई थी रवाना, रात दस बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे
चाईबासा : गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गई कोल्हान विश्वविद्यालय की एनएसएस टीम को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विवि की टीम निर्धारित समय से करीब 16 घंटे विलंब से नई दिल्ली पहुंची. टीम 31 दिसंबर की सुबह सात बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रवाना हुआ. कोहरे के कारण ट्रेन करीब 12 घंटे विलंब से रेलव स्टेशन पहुंची. रात दस बजे के करीब रेलवे स्टेशन से गंतव्य स्थल तक पहुंचने में भी टीम को भारी मशक्कत हुई. नये वर्ष पर दिल्ली में लगे जाम में विवि की टीम भी फंसी है. टीम का नेतृत्व कर रही एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रतिभा रानी मिश्रा ने बताया कि निर्धारित समय से करीब 16 घंटे की देरी से वह दिल्ली पहुंच गये. टीम में कोल्हान विवि की ओर से एनएसएस की दो छात्राएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement