चक्रधरपुर : बीते पांच वर्ष में जवाहर लाल नेहरू कॉलेज परिसर से 104 साइकिलें चोरी करने के आरोपी को शुक्रवार को विद्यार्थियों ने साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. आक्रोशित विद्यार्थियों ने आरोपी को खंभे से बांधकर पिटाई की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. पीछे से आक्रोशित विद्यार्थी भी थाने पहुंचे. विद्यार्थियों ने आरोपी को सौंपने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने थाना पहुंच विद्यार्थियों को शांत कराया. पुलिस के मुताबिक युवक के पास से एक मास्टर चाबी और मोबाइल मिला है. मालूम हो कि आरोपी की पहचान विगत दिनों सीसीटीवी कैमरे में हुई थी.
साइकिल चोरी के लिए बड़ाबांबो से चक्रधरपुर ट्रेन से पहुंचा था : शुक्रवार सुबह 7:30 बजे बड़ाबांबो निवासी सुनील तांती बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के समीप अपनी बाइक खड़ी कर टाटा-एतवारी पैसेंजर से चक्रधरपुर स्टेशन में उतरा. यहां से पैदल जेएलएन कॉलेज पहुंचा. यहां बरामदा में फोन से बात करते हुए साइकिल स्टैंड में रखी साइकिलों को देख रहा था. इस बीच कॉलेज के दो छात्र राजकुमार महतो व सूरज बोदरा को शक हुआ. दोनों छिपकर निगाह रखने लगे. सुनील एक साइकिल का ताला खोलने की कोशिश करने लगा, तो उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया.