कुंभाटोली निवासी गंजू मुंडा, पोटरखोली झोपड़ी पट्टी निवासी मंगल गोसाई व शीतला मंदिर समीप निवासी राजू साव गिरफ्तार
Advertisement
देसी पिस्तौल व चाकू के साथ तीन गिरफ्तार, जेल
कुंभाटोली निवासी गंजू मुंडा, पोटरखोली झोपड़ी पट्टी निवासी मंगल गोसाई व शीतला मंदिर समीप निवासी राजू साव गिरफ्तार चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने देसी पिस्तौल, चाकू व बंघपंजा (फाइवर) के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. 19 दिसंबर को चक्रधरपुर थाना के गश्ती टीम ने पोटरखोली समीप एसटीपी स्कूल […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने देसी पिस्तौल, चाकू व बंघपंजा (फाइवर) के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. 19 दिसंबर को चक्रधरपुर थाना के गश्ती टीम ने पोटरखोली समीप एसटीपी स्कूल के पास कुंभाटोली निवासी गंजू मुंडा, पोटरखोली झोपड़ी पट्टी निवासी मंगल गोसाई व शीतला मंदिर समीप निवासी राजू साव को गिरफ्तार किया.
तीनों की तलाशी लेने पर गंजू मुंडा के पास से देसी पिस्तौल व एक गोली, राजू साव के पास से बंघपंजा (फाइवर) व मंगल गोसाई के पास से चाकू बरामद किया गया. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि गश्ती टीम को देख कर तीनों युवक भाग रहे थे. जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. पकड़े गये तीनों युवक के पास से पिस्तौल, चाकू व फाइवर बरामद किया गया. चक्रधरपुर थाना कांड संख्या 126/17 धारा 25(1-बी) ए/26/35 के तहत तीन अपराधियों को जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवक पूर्व में भी चोरी आदि घटना में जेल जा चुके है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement