चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कोयला चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने दो सफाई कर्मियों व टोटो चालक (ई रिक्शा) को रंगे हाथों पकड़ा है. पकड़ कर उनके विरुद्ध मंगलवार की देर रात कार्रवाई की गयी.
Advertisement
आरपीएफ ने कोयला चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कोयला चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने दो सफाई कर्मियों व टोटो चालक (ई रिक्शा) को रंगे हाथों पकड़ा है. पकड़ कर उनके विरुद्ध मंगलवार की देर रात कार्रवाई की गयी. आरपीएफ जवानों ने प्लेटफॉर्म से कोयला ले जाते सफाई कर्मी सोहन मुखी व जितेन मुखी […]
आरपीएफ जवानों ने प्लेटफॉर्म से कोयला ले जाते सफाई कर्मी सोहन मुखी व जितेन मुखी को पकड़ लिया. सफाई कर्मियों का कहना था कि रेलवे स्टेशन मैनेजर के लिखित आदेश मिलने के बाद कोयला डस्ट को फेंकने जा रहे थे. लेकिन आरपीएफ ने जबरन यह कार्रवाई की. आरपीएफ के इस कार्रवाई के खिलाफ सफाई कर्मियों के परिजन आरपीएफ थाना का घेराव किये. देर रात तक परिजन आरपीएफ थाना में ही जमे रहे. बुधवार की सुबह आरपीएफ चक्रधरपुर द्वारा दोनों आरोपी को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी दिलीप राजेश्वर तिर्की के कोर्ट में पेश किया गया.
इस दौरान कोर्ट ने दोनों सफाई कर्मी को जमानत पर छोड़ दिया. मालूम हो कि विगत दिनों चक्रधरपुर स्टेशन के शेड से मालगाड़ी में लदा कोयला बोरा टकरा गया था. इसके बाद कोयला प्लेटफॉर्म व ट्रैक पर गिरकर ढेर हो गया था. प्लेटफॉर्म की सफाई के लिए स्टेशन के सफाईकर्मियों को लगाया गया था.
बोरा में भर कर ले जा रहे थे कोयला : आरपीएफ ओसी
कोयला चोरी के संदर्भ में आरपीएफ थाना एमके साहू ने कहा कि दो सफाईकर्मी व टोटो चालक (ई रिक्शा) को कोयला चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया है. कोयला को बोरा में भर कर ले जा रहा था. सूचना पाकर कोयला के साथ सोहन मुखी, जितेन मुखी समेत टोटो चालक अभिमन्यु मुखी को पकड़ लिया गया. साथ ही कोयला लदा टोटो को भी जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement