17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपन हाउस में चाइल्डलाइन सेवाओं की दी गयी जानकारी

चाईबासा : कोकचो उमवि में प्रधान शिक्षक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चाईबासा चाइल्डलाइन की ओर से ओपेन हाउस कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में टीम मेंबर भीम सिंह कुंटिया व बैजनाथ हेंब्रम ने बताया कि शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चे जुवेनाइल के तहत आते हैं. चाइल्डलाइन विशेष रूप से बच्चों के लिए […]

चाईबासा : कोकचो उमवि में प्रधान शिक्षक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चाईबासा चाइल्डलाइन की ओर से ओपेन हाउस कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में टीम मेंबर भीम सिंह कुंटिया व बैजनाथ हेंब्रम ने बताया कि शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चे जुवेनाइल के तहत आते हैं. चाइल्डलाइन विशेष रूप से बच्चों के लिए काम करती है. उसके नि:शुल्क टेलीफोन नंबर 1098 पर फोन कर दुर्गम क्षेत्रों के मुसीबत में फंसे बच्चे भी मदद प्राप्त कर सकते हैं.

इसमें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर की कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा चाइल्डलाइन कॉल सेन्टर की जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम में बच्चों को मानव तस्करी के फैले जाल से बचने की जानकारी के अलावा शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, गुमशुदा, बाल मजदूरी, शोषित बच्चे आदि के बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम में चाइल्डलाइन के टीम मेंबर पूनम जामुदा, लक्ष्मी मछुआ एवं विद्यालय की कक्षा-7 व 8 के विद्यार्थी, प्रधान शिक्षक उदय कुमार सिंह, शिवशंकर सवैयां, दशमति पाड़ेया, गणेशचंद्र पान आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें