चाईबासा : विवि स्तरीय छात्र संघ चुनाव की सारी प्रक्रिया दर्शनशास्त्र विभाग में संपन्न होगी. इसके लिए एक बूथ होगा तथा मतगणना के लिए भी एक ही टेबल लगेगा. चुनाव के लिए चार पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी, जो मतदानन तथा मतगणना भी करायेंगे. चुनाव की पूरी प्रक्रिया कैमरों की निगरानी में संपन्न होगी. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल ने कहा कि विवि की ओर से कैमरे की व्यवस्था रहेगी. विवि ने कॉलेजों के सभी चुनाव सीसीटीवी कैमरे अथवा सामान्य कैमरे की निगरानी में कराने का निर्देश दिया था.
Advertisement
कैमरों की निगरानी में होंगे विवि स्तरीय चुनाव
चाईबासा : विवि स्तरीय छात्र संघ चुनाव की सारी प्रक्रिया दर्शनशास्त्र विभाग में संपन्न होगी. इसके लिए एक बूथ होगा तथा मतगणना के लिए भी एक ही टेबल लगेगा. चुनाव के लिए चार पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी, जो मतदानन तथा मतगणना भी करायेंगे. चुनाव की पूरी प्रक्रिया कैमरों की निगरानी में संपन्न होगी. निर्वाचन पदाधिकारी […]
दर्शन शास्त्र विभाग में संपन्न होंगी चुनावी प्रक्रियाएं
बनेगा एक बूथ, एक ही टेबल पर होगी मतगणना
फाइनल उम्मीदवारों की सूची
अध्यक्ष : उदय मुर्मू , कृति भूषण प्रमाणिक, अनिल सोरेन, शत्रुघ्न मुंडा
उपाध्यक्ष : किरण कुमार सुम्बरूई, प्रीति पिंगुवा, सत्यनाथ प्रमाणिक
सचिव : सुबोध महाकुड़, नव कुमार प्रधान, ज्योतिमनी दास, बसंत हांसदा, रूपेश कुमार पान
उप सचिव : कृष्णा बोदरा, सनातन पिंगुवा, विरेंद्र कुमार, कमल कुमार
संयुक्त सचिव : मंजीत हांसदा, उत्तम कुमार, अश्विनी सिंह
मतदान कार्यक्रम
मतदान 22 दिसंबर
मतगणना 22 दिसंबर, 3 बजे से आरंभ
शपथ ग्रहण 23 दिसंबर
16 यूआर करेंगे फैसला
विवि स्तरीय का चुनाव 22 दिसंबर को है, जिसमें यूआर (यूनिवर्सिटी रिर्पेजेंटेड) ही अपना मत का प्रयोग करेंगे. 16 अंगीभूत कॉलेजों से मात्र 16 वोटर ही इस चुनाव में वोट करेंगे. वहीं उम्मीदवार के लिये विवि के पीजी विभाग व कॉलेजों से स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थी ही हो सकते है, लेकिन विवि के अंगीभूत कॉलेजों में उनका रजिस्ट्रेशन होनी चाहिए. फेल विद्यार्थी इसमें नामांकन नहीं कर सकते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement