सीकेपी रेलवे लोको कॉलोनी का मामला
Advertisement
गंदी दीवार पर हो रहा रंग-रोगन, विरोध
सीकेपी रेलवे लोको कॉलोनी का मामला ओबीसी संघ ने सीनियर डीइएन से की शिकायत चक्रधरपुर : रेलवे लोको कॉलोनी के गंदे दीवारों की बिना साफ-सफाई किये ही रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है, जिसका ओबीसी संघ ने विरोध किया. साथ ही इसकी शिकायत सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) अमित कंचन से की है. शिकायत में कहा […]
ओबीसी संघ ने सीनियर डीइएन से की शिकायत
चक्रधरपुर : रेलवे लोको कॉलोनी के गंदे दीवारों की बिना साफ-सफाई किये ही रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है, जिसका ओबीसी संघ ने विरोध किया. साथ ही इसकी शिकायत सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) अमित कंचन से की है. शिकायत में कहा गया है कि रंग-रोगन का कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है. संघ के महासचिव केएम प्रसाद ने मंगलवार को रेलवे लोको कॉलोनी में चल रहे रंग-रोगन के कार्यों का निरीक्षण किया. मौके पर महासचिव श्री प्रसाद ने कहा कि एक तो दशकों बाद रेलवे लोको कॉलोनी की चहारदीवारी का रंग-रोगन हो रहा है. उसमें भी घोर लापरवाही बरती जा रही है.
दीवार पर लगे गोबर व गंदगी साफ किये बिना ही उन्हें रंगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) के आदेशानुसार सभी रेल आवासों का रंगरोगन कराया जाना है. उन्होंने रेल कर्मचारियों से कहा कि वे रंग-रोगन करने के दौरान सुपरवाइजर व निरीक्षक से वर्क ऑडर की पूरी जानकारी लें. साथ ही निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य का निष्पादन करायें. कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर ओबीसी संघ को सूचित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement