17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू : छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय पड़े सब पर भारी

प. सिंहभूम व सरायकेला के आठ कॉलेजों में 13 पद निर्दलीय, 7 अभाविप, 5 क्रांछामो व जेसीएम के खाते में टाटा कॉलेज और चाईबासा महिला कॉलेज में सभी पद निर्दलीय के खाते में जेएलएन में तीन पद जेसीएम, एक अभाविप व दो पर निर्दलीय का कब्जा सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में अभाविप ने सभी […]

प. सिंहभूम व सरायकेला के आठ कॉलेजों में 13 पद निर्दलीय, 7 अभाविप, 5 क्रांछामो व जेसीएम के खाते में
टाटा कॉलेज और चाईबासा महिला कॉलेज में सभी पद निर्दलीय के खाते में
जेएलएन में तीन पद जेसीएम, एक अभाविप व दो पर निर्दलीय का कब्जा
सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में अभाविप ने सभी पदों पर जमाया कब्जा
चाईबासा/सरायकेला : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. कॉलेजों में औसतन 32 फीसदी मतदान हुए. परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशी सब पर भारी रहे. देर शाम जारी चुनाव परिणामों के अनुसार पीजी विभाग सहित पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ आठ कॉलेजों में सर्वाधिक 13 पद निर्दलियों के खाते में गये हैं, वहीं दूसरे स्थान पर सात पदों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रहा है.
क्रांतिकारी छात्र मोर्चा (क्रांछामो) ने सिंहभूम कॉलेज चांडिल में एकतरफा बढ़त बनाते हुए छह में से पांच पदों पर कब्जा जमा लिया है. यहां उपाध्यक्ष पद पर जेसीएम का प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर जीते प्रत्याशी
कॉलेज अध्यक्ष
कॉमर्स कॉलेज राहुल पूर्ति
पीजी विभाग सनातन पिंगुवा
टाटा कॉलेज उदय मुर्मू
जेएलएन कॉलेज आकाश कुमार
महिला कॉलेज रौशनी कुमारी झा
काशी साहू कॉलेज प्रकाश महतो
सिंहभूम कॉलेज हरिपाल महतो
ग्रेजुएट कॉलेज कृतिका कुमारी
एवीएम कॉलेज अरुण कुमार सिंह
एलबीएसएम कॉलेज भुगलू हांसदा
को-ऑपरेटिव कमल अग्रवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें