चाईबासा : कोल्हान को देश से अलग राज्य बनाने का दावा करनेवाले पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रामो बिरूवा समेत 45 लोगों पर कार्रवाई करते हुए रविवार को चाईबासा पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके पूर्व शनिवार देर रात रामो के सहयोगी मुन्ना बान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पांड्राशाली ओपी अंतर्गत बादेया गांव निवासी मुन्ना बान सिंह को कोल्हान को अलग स्टेट संबंधी दर्जा देने को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल खूंटपानी के बिंदीबासा गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुन्ना बानसिंह पर कार्यक्रम की तैयारी करने का आरोप है. मुन्ना रामो बिरूवा का मुख्य सहयोगी बताया जाता है.
बिंदीबासा गांव से पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स भी पुलिस ने जब्त किये हैं. शेष अन्य नामजदों की पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है. इसकी जानकारी रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर डीएसपी प्रकाश सोय ने दी. खूंटपानी बीडीओ सुनीला खलखो के बयान पर रामो बिरूवा समेत अन्य के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.