10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड स्थानांतरण का ग्रामीणों ने किया विरोध

चाईबासा. डीलर के पास से राशन उठाव नहीं करने का निर्णय चाईबासा : स्थानीय वार्ड संख्या 2 के मेरीटोला एवं महादेव कॉलोनी के राशन कार्ड धारियों ने राशन कार्डों के मनमाने तरीके से दूसरे डीलर के यहां स्थानांतरण का विरोध किया है. इन कार्डधारियों ने गुरुवार को मेरीटोला अखाड़ा के पास एकत्र होकर प्रखंड खाद्य […]

चाईबासा. डीलर के पास से राशन उठाव नहीं करने का निर्णय

चाईबासा : स्थानीय वार्ड संख्या 2 के मेरीटोला एवं महादेव कॉलोनी के राशन कार्ड धारियों ने राशन कार्डों के मनमाने तरीके से दूसरे डीलर के यहां स्थानांतरण का विरोध किया है. इन कार्डधारियों ने गुरुवार को मेरीटोला अखाड़ा के पास एकत्र होकर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की तथा स्थानांतरण वाले डीलर के पास से राशन का उठाव नहीं करने का निर्णय लिया. कार्डधारियों ने कहा कि प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मनमाने तरीके से 250 उपभोक्ताओं के राशन कार्ड दूसरे राशन डीलर के पास स्थानांतरित कर दिये. ये सभी राशन कार्ड खप्परसाई के राशन डीलर रामनाथ शर्मा के यहां स्थानांतरित किये गये हैं,
जो मुहल्ले से काफी दूर है तथा रेल फाटक पार कर जाना पड़ेगा. कार्डधारियों ने पहले वे जिस डीलर से राशन का उठाव करते रहे हैं, वहीं रहने देने की मांग की है. यदि राशन कार्ड का स्थानांतरण वापस नहीं लिया गया तो एमओ के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर डोमा मिंज, सोमरा बारा, बाबूलाल कुजूर, बंधुराम तिर्की, लच्छू कचछप, कामिनी खलखो, दुर्गी लकड़ा, बुधनी बरहा समेत काफी संख्या में कार्डधारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें