चाईबासा : पांड्राशाली पुलिया पास दो स्कूटी में सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे सबला कार्यक्रम की ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर लिपिका कुमारी तथा दूसरी स्कूटी पर सवार रिटायर्ड आर्मी जवान मधुसूदन होनहागा घायल हो गये हैं. दोनों को बेहोशी की हालत में पुलिस सदर अस्पताल लेकर आयी. लिपिका खरसावां के कुम्हार साई व रिटायर्ड जवान खूंटपानी के गाड़ाहातु का निवासी हैं. लिपिका क्षेत्र भ्रमण कर वापस चाईबासा लौट रही थी और मधुसूदन अपने घर गाड़ाहातु जा रहे थे. इसी दौरान उक्त घटना घटी.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो स्कूटी भिड़ीं, रिटायर्ड जवान व ब्लॉक को-ओर्डिनेटर गंभीर
चाईबासा : पांड्राशाली पुलिया पास दो स्कूटी में सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे सबला कार्यक्रम की ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर लिपिका कुमारी तथा दूसरी स्कूटी पर सवार रिटायर्ड आर्मी जवान मधुसूदन होनहागा घायल हो गये हैं. दोनों को बेहोशी की हालत में पुलिस सदर अस्पताल लेकर आयी. लिपिका खरसावां के कुम्हार साई व रिटायर्ड जवान खूंटपानी के […]
जैंतगढ़. बासुदेवपुर मोड़ के पास बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक की चपेट में आने से महिला मजदूर सुजाता पात्र(45) घायल हो गयी. उसका पैर टूट गया है. उसे चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुजाता बासुदेवपुर में सड़क निर्माण कार्य में मजदूर है. रोजाना की तरह बुधवार को भी काम खत्म कर वह घर लौट रही थी. इस दौरान चंपुआ से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी. बाइक के साथ चालक फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement