पड़ोसियों ने बचाया, चाईबासा सदर थाना के पुलहातु की घटना
Advertisement
खाना पका रही किशोरी के शरीर में लगी आग
पड़ोसियों ने बचाया, चाईबासा सदर थाना के पुलहातु की घटना घर में नहीं थी किशोरी की मां, गयी थी बाजार घर में अकेली थी बच्ची, गंभीर हालत में जमशेदपुर रेफर चाईबासा : चाईबासा सदर थानांतर्गत पुलहातु में बुधवार की सुबह आठ बजे घर में स्टोव पर खाना पका रही गुड़िया प्रधान (14) बुरी तरह झुलस […]
घर में नहीं थी किशोरी की मां, गयी थी बाजार
घर में अकेली थी बच्ची, गंभीर हालत में जमशेदपुर रेफर
चाईबासा : चाईबासा सदर थानांतर्गत पुलहातु में बुधवार की सुबह आठ बजे घर में स्टोव पर खाना पका रही गुड़िया प्रधान (14) बुरी तरह झुलस गयी. उसके कपड़ा में आग लग गयी. वह घर में अकेली थी. उसने चिल्लाते हुए पहले अपने शरीर पर पानी डाला. इसके बाद भी आग नहीं बुझने पर चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली. पड़ोसियों ने देख उसके कपड़े में लगी आग बुझायी. तबतक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी. पड़ोसी कमला टोप्पो ने बालिका को सदर अस्पताल पहुंचाया.
कमला टोप्पो ने बताया कि वह घर के पास ब्रश कर रही थी. बचाओ-बचाओं की आवाज सुनकर दौड़ी तो गुड़िया आग से जल रही थी. चिकित्सकों ने बताया कि गुड़िया प्रधान का शरीर करीब 95 प्रतिशत झुलस गया है.
गुड़िया की मां चाईबासा मंगलाहाट स्थित गुदड़ी सामान बेचने गयी थी. वहीं पिता कहीं बाहर गया था. घटना की जानकारी मिलते ही उसकी मां सदर अस्पताल पहुंची. इसके बाद बालिका को जमशेदपुर लाया गया. गुड़िया प्रधान बड़ी बाजार स्थित श्रद्धानंद बालिका विद्यालय में आठवीं में पढ़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement