12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से मजदूरी कर लौट रहे थे दोनों मजदूर

मुकेश साव, ओम प्रकाश महाली उर्फ अमन व बापी तांती पुलिस गिरफ्त में चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पोर्टरखोली रेलवे केबिन के पास बुधवार की सुबह तीन बजे कोलकाता से आये दो मजदूरों के साथ तीन लुटेरों ने चाकू का भय दिखा मारपीट कर लूटपाट की. पुलिस ने तीन घंटे के अंदर लूटे गये सामान व तीन […]

मुकेश साव, ओम प्रकाश महाली उर्फ अमन व बापी तांती पुलिस गिरफ्त में

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पोर्टरखोली रेलवे केबिन के पास बुधवार की सुबह तीन बजे कोलकाता से आये दो मजदूरों के साथ तीन लुटेरों ने चाकू का भय दिखा मारपीट कर लूटपाट की. पुलिस ने तीन घंटे के अंदर लूटे गये सामान व तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पदमपुर गांव निवासी कैरा बोदरा व रांदो बोदरा कोरापुट ट्रेन से उतर कर घर जाने के लिए रेलवे केबिन के रास्ते आ रहे थे. इसी दौरान वार्ड तीन निवासी मुकेश साव, ओम प्रकाश महाली उर्फ अमन व बारहखोली निवासी बापी तांती ने चाकू का भय दिखा रांदो बोदरा व कैरा बोदरा को डरा धमका कर मारपीट की. मुकेश साव ने रांदो बोदरा का मोबाइल व पर्स लूट लिया.
वहीं ओम प्रकाश महाली ने कैरा बोदरा का पर्स छीन लिया. जबकि बापी तांती ने कैरा के गर्दन पर चाकू से वार किया. जिससे कैरा को गर्दन में चोट आयी. हो हल्ला की आवाज सुन कर आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों को आते देख मुकेश साव व ओम प्रकाश महाली भाग गये. जबकि बापी तांती पकड़ा गया. इसके बापी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी के नेतृत्व में बापी तांती की निशानदेही पर पुलिस ने तीन घंटे के अंदर मुकेश साव व ओम प्रकाश महली को भी गिरफ्तार कर लिया. लूटे गये मोबाइल व दो पर्स को बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार ओम प्रकाश महाली महात्मा उच्च विद्यालय में 10वीं का छात्र है. वह मुकेश साव के साथ रहता है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पहुंचे एवं पीड़ित कैरा बोदरा व रांदो बोदरा से पूछताछ की.
कोलकाता से मजदूरी कर लौट रहे थे घर : कैरा बोदरा व रांदो बोदरा ने बताया कि कोलकाता के उलबड़िया स्थित मैदा मील में दोनों मजदूरी करते हैं. एक माह बाद अपने घर पदमपुर लौट रहे थे.
अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी : सकलदेव राम
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने कहा कि अपराध करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. लूट कांड की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी अपनी टीम के साथ छापामारी की. लुटेरा मुकेश साव व ओम प्रकाश महाली को गिरफ्तार किया. मुकेश साव के पास से रांदो बोदरा का लूटा हुआ 150 रुपये के साथ पर्स व मोबाइल तथा ओम प्रकाश महाली के पास से 200 रुपये के साथ पर्स बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें