बामबारी में हादसा. दो बाइक आमने-सामने टकरायी, दो गंभीर
Advertisement
कोहरे ने ली युवक की जान
बामबारी में हादसा. दो बाइक आमने-सामने टकरायी, दो गंभीर बसंतपुर के रुगुड़ीसाही में शनिवार सुबह की घटना घटना के बाद एक बाइक चालक मौके से फरार हुआ तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही थी बाइक बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत बसंतपुर के रुगुड़ीसाही में शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण दो बाइक (ओडी […]
बसंतपुर के रुगुड़ीसाही में शनिवार सुबह की घटना
घटना के बाद एक बाइक चालक मौके से फरार हुआ
तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही थी बाइक
बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत बसंतपुर के रुगुड़ीसाही में शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण दो बाइक (ओडी 09ए 0989 और ऑडी 09जी 2240) आमने-सामने टकरा गयी. दुर्घटना में मौके पर निशाकर दिहूरी (40) की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. निशाकर नायकोट थानांतर्गत ऊपर कादोकोड़ा निवासी था. वहीं बसंतपुर निवासी गौतम नायक और अन्य एक गंभीर रूप से घायल है. वहीं दुर्घटना के बाद एक बाइक सवार फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार मौसम खराब होने के कारण चारों तरफ कोहरा छाया हुआ था. इस कारण सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से दोनों बाइक तेजी से आ रही थी.
अचानक एक दूसरे के सामने आ गये. जबतक ब्रेक लगाते दोनों बाइक आपस में टकरा गयी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement