कादाजामदा के दर्जन भर बच्चे ठंड से हुए बीमार
Advertisement
रुतागुटू सीएचसी में नहीं थी दवा, लोगों का हंगामा
कादाजामदा के दर्जन भर बच्चे ठंड से हुए बीमार दस्त की दवा और खांसी का सिरप नहीं होने से आक्रोशित थे अभिभावक दवा के लिए इंडेंट बनाकर दिया गया, लेकिन नहीं हुआ उपलब्ध नोवामुंडी : नोवामुंडी की कादाजामदा पंचायत में मंगलवार को ठंड के कारण दर्जन भर बच्चे खांसी, बुखार व दस्त से बीमार हो […]
दस्त की दवा और खांसी का सिरप नहीं होने से आक्रोशित थे अभिभावक
दवा के लिए इंडेंट बनाकर दिया गया, लेकिन नहीं हुआ उपलब्ध
नोवामुंडी : नोवामुंडी की कादाजामदा पंचायत में मंगलवार को ठंड के कारण दर्जन भर बच्चे खांसी, बुखार व दस्त से बीमार हो गये. इसमें कुशल लागुरी (3 माह), कस्तूरी लागुरी (1 वर्ष) व किरंती पुरती (डेढ़ वर्ष) को लेकर अभिभावक सीएचसी रुतागुटू (बड़ाजामदा) इलाज कराने पहुंचे. डॉ बीके सिन्हा ने बच्चों का इलाज किया. सीएचसी में बच्चों के लिए दवा नहीं होने के कारण अभिभावकों ने हंगामा किया. बच्चों के लिए दस्त समेत अन्य बीमारी के लिए एंटीबॉयोटिक सिरप फलॉक्सिन, ऑर्निडाजोल व बी कॉम्प्लेक्स आदि उपलब्ध नहीं थी.
डेढ़ माह से दवा नहीं है : फर्मासिस्ट
सीएचसी के फर्मासिस्ट सुरेश चंद्रा ने बताया कि डेढ़ माह से आवश्यक दवा उपलब्ध नहीं कराया गया है. स्वास्थ्य केंद्र व रुतागूटु सीएचसी को दवा उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. दवा के लिए इंडेंट बनाकर पूर्व में दिया जा चुका है.
नोवामुंडी भाग-1 के जिप सदस्य शंभु हाजरा ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी में आवश्यक दवा की कमी और नव निर्मित पीएचसी भवन हैंडओवर को लेकर शिक्षा मंत्री नीरा यादव से शिकायत की गयी थी. इसपर बड़ाजामदा सीएचसी के प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार को फटकार लगायी गयी थी. सीएस ने कहा कि बाजार से दवा खरीदारी के लिए एनआरएचएम मद से एक लाख रुपये का आवंटन दिया गया था. दोबारा शिकायत मिलने पर डॉ धर्मेंद्र को चेतावनी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement