30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजिरी बना गायब थे गुरुजी, शिक्षिकाएं धूप सेंक रही थीं

खुलासा: डीइओ ने शारदा हाई स्कूल व मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण डीइओ ने चारों शिक्षकों को किया शो कॉज, 246 में से मात्र 107 विद्यार्थी थे उपस्थित चाईबासा : जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने सोमवार को खूंटपानी प्रखंड के उत्क्रमित शारदा हाई स्कूल व मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान […]

खुलासा: डीइओ ने शारदा हाई स्कूल व मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण

डीइओ ने चारों शिक्षकों को किया शो कॉज, 246 में से मात्र 107 विद्यार्थी थे उपस्थित
चाईबासा : जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने सोमवार को खूंटपानी प्रखंड के उत्क्रमित शारदा हाई स्कूल व मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उत्क्रमित हाई स्कूल की शिक्षिका आभा मल्लिक व शांति बिरूवा क्लास के समय में बाहर खड़ी होकर धूप सेंक रही थीं. अंदर क्लास में बच्चे बैठे हुए थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय शारदा में शिक्षक ओम प्रकाश मिश्रा व पार्थ सेन गुप्ता अपनी हाजिरी बनाकर गायब हो गये थे. स्कूल से बाहर जाने की सूचना दोनों शिक्षकों ने किसी को नहीं दी थी.
दोनों शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से गायब थे. बच्चे अपने मन से पढ़ाई कर रहे थे. डीइओ ने चारों शिक्षकों को शो कॉज किया है. शीघ्र कारण बताने का आदेश दिया. शो कॉज के जवाब के बाद डीइओ ने विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है.
सड़क नहीं है तो पैदल जाकर एमडीएम के लिए पानी की व्यवस्था करें अफसर
नदी के पानी से मध्याह्न भोजन बनाये जाने पर नाराजगी जताते हुए बोले डीसी
विकास संबंधी बैठक में तय हुए कई कार्यक्रम, भवन विभाग के इइ को शो कॉज
भविष्य में खर्च नहीं होने वाली राशि ट्रेजरी में जमा कराने का आदेश
चाईबासा. उपायुक्त अरवा राजकमल ने समाहरणालय सभागार में सोमवार को अफसरों संग बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न प्रखंडों में अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की. अपूर्ण योजनाओं की रिपोर्ट बनाकर देने का निर्देश दिया. भविष्य में खर्च नहीं होने वाली राशि ट्रेजरी में जमा कराने का डीसी ने अफसरों को निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने चक्रधरपुर प्रखंड के लोंजो मध्य विद्यालय में नदी के पानी से मध्याह्न भोजन बनाये जाने का जिक्र किया. डीसी ने कहा कि इससे सरकार और प्रशासन की बदनामी होती है. इससे पता चलता है कि प्रशासन वहां तक नहीं पहुंचा है. उपायुक्त ने चक्रधरपुर पीएचइडी कार्यपालक अभियंता को शीघ्र पानी की व्यवस्था करने का आदेश दिया. इस पर पीएचइडी कार्यपालक ने कहा कि वे किसी को भेजकर मामले को दिखवा लेंगे. इस पर नाराजगी जताते हुए डीसी ने खुद लोंजो विद्यालय जाने का अभियंता को निर्देश दिया. वहां तक जाने के लिए सड़क नहीं होने पर पैदल जाने का डीसी ने आदेश दिया. बैठक में अनुपस्थित भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शो कॉज करने का डीसी ने आदेश दिया. डीसी ने शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की. लक्ष्य के अनुसार शौचालय निर्माण करने व फोटो अपलोडिंग का निर्देश दिया. मौके पर एसपी अनीश गुप्ता, डीडीसी सीपी कश्यप, एडीसी जयकिशोर प्रसाद तथा विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें