23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना से गरीबों को मिल रहा आशियाना : तुबिद

जयपुर गांव में 16 पीएम आवासों में लाभुकों का हुआ गृह प्रवेश चाईबासा : हाटगम्हरिया प्रखंड की जयपुर पंचायत अंतर्गत जयपुर गांव में प्रधानमंत्री अावास योजना के तहत निर्मित 16 घरों का गुरुवार को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह टीएसी सदस्य जेबी तुबिद ने गृह प्रवेश कराया. श्री तुबीद ने कहा भाजपा सरकार चाहती […]

जयपुर गांव में 16 पीएम आवासों में लाभुकों का हुआ गृह प्रवेश

चाईबासा : हाटगम्हरिया प्रखंड की जयपुर पंचायत अंतर्गत जयपुर गांव में प्रधानमंत्री अावास योजना के तहत निर्मित 16 घरों का गुरुवार को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह टीएसी सदस्य जेबी तुबिद ने गृह प्रवेश कराया. श्री तुबीद ने कहा भाजपा सरकार चाहती है कि हर गांव का विकास हो. गांवों में सिंचाई की सुविधा, स्कूल,सड़क का निर्माण, 2022 तक हर अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को घर, महिलाओं का सशक्तीकरण करने के लिये सखी मंडली का गठन व उनके खाते में 2 लाख रुपये आवंटन व कृषि बीमा योजना आदि कार्य कर रही है. मुखिया खुशबू हेम्ब्रम के नेतृत्व में गांव का विकास हो रहा है.
जल मीनार की मरम्मत कर संकट दूर करेंगे
जल संकट से निपटने के लिये जल्द पेयजल विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जलमीनार की मरम्मत करायी जायेगी. मुखिया ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य की जानकारी दी. तुबिद ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि वे सदा पंचायत के विकास के लिये उनके साथ खड़े रहेंगे. हाटगम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बंकिरा ने कहा कि सरकार अनेक जनहितकारी योजना चला रही है. जानकारी के अभाव में लोग उनका लाभ नही उठा पा रहे हैं. इससे शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान किया जायेगा. साथ ही जनप्रतिनिधियों से अपील की कि योजनाओं की जानकारी समाज के लोगों तक पहुंचायें.
गांव में बनने हैं 104 पीएम आवास
इस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 104 आवास बनना है. जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष निरेश देवगम ने सरकार के भूमिअधिग्रहण बिल व धर्मांतरण बिल को जनहित में बताया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष व्रजमोहन चातम्बा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष देवेन्द्र दास, सांसद प्रतिनिधि संजय खण्डायत, झींकपानी उपप्रमुख तरुण कुमार सावैया समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
सुखराम मिले तुबिद से, पार्टी की मजबूती पर चर्चा
भाजपा नेता सह भूतपूर्व विधायक सुखराम उरांव ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह टीएसी सदस्य जेबी तुबिद से उनके आवासीय कार्यालय सिकुरसाई में मुलाकात की. सुखराम ने जिले के विभिन्न समस्याओं से तुबिद को अवगत कराया. पार्टी को मजबूत करने पर विचार -विमर्श किया. सुखराम ने कहा कि बूथ स्तर में लोगों के समस्याओं का समाधान किया जाये. बूथ स्तर में संगठन को मजबूत किया जाये. तुबिद ने आश्वासन दिया कि लोगों को बूथ स्तर में जोड़ने में हर संभव सहयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें