बिजली चोरी की नामजद प्राथमिकी, काटा गया कनेक्शन
Advertisement
232 जगहों पर छापेमारी 75 धराये, 9 लाख जुर्माना
बिजली चोरी की नामजद प्राथमिकी, काटा गया कनेक्शन चाईबासा : बिजली चोरी पकड़ने के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हानभर के छह विद्युत प्रमंडलों में अलग-अलग टीमों ने एक साथ 232 जगहों पर छापेमारी की. इसमें 75 लोगों पर बिजली चोरी का नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही 9.15 लाख […]
चाईबासा : बिजली चोरी पकड़ने के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हानभर के छह विद्युत प्रमंडलों में अलग-अलग टीमों ने एक साथ 232 जगहों पर छापेमारी की. इसमें 75 लोगों पर बिजली चोरी का नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
साथ ही 9.15 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.
छापेमारी में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर तार, मीटर आदि जब्त किये गये. इसमें जमशेदपुर सर्किल (जमशेदपुर, घाटशिला व आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल में) में बिजली चोरी का 35 मामला पकड़ाये. यहां 145 संभावित बिजली चोरी की जगहों पर छापेमारी की गयी. उनपर 5.54 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. इसी तरह चाईबासा सर्किल (सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा विद्युत प्रमंडल में) बिजली चोरी के 20 मामले पकड़ाये. यहां 87 जगहों पर छापेमारी की गयी, जबकि बिजली चोरी 20 जगहों पर पकड़ायी और 3.61 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.
कहां छापेमारी प्राथमिकी जुर्माना
जमशेदपुर 145 35 5.54 लाख रुपये
चाईबासा 87 20 3. 61 लाख रुपये
कुल 232 75 9.15 लाख रुपये
अभी बिजली चोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी. इस कारण आम उपभोक्ता वैद्य कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें. डीके सिंह, विद्युत अधीक्षण अभियंता,चाईबासा सर्किल.- बिजली चोरी के कारण राजस्व का नुकसान हो रहा है, इस कारण लाइन लॉस को कम करने के लिए अभियान जारी रहेगा.
मनमोहन कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर सर्किल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement