मनोहरपुर: स्कूली बच्चों को मिलेंगे सहायक उपकरण
Advertisement
दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर : 24 बच्चों में मिले मोतियाबिंद के लक्षण
मनोहरपुर: स्कूली बच्चों को मिलेंगे सहायक उपकरण मनोहरपुर : प्रखंड के रायकेरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों का निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया. बुधवार को आयोजित शिविर में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों की नि:शक्तता की जांच की गयी. शिविर […]
मनोहरपुर : प्रखंड के रायकेरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों का निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया. बुधवार को आयोजित शिविर में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों की नि:शक्तता की जांच की गयी. शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांव के बच्चे अपने अभिभावकों संग जांच कराने पहुंचे.
बच्चों की नेत्र जांच में कुल 24 बच्चों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले. विभाग की ओर से बाद में सभी बच्चों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया जायेगा एवं चश्मा भी दिया जायेगा. जांच शिविर में जिन बच्चों में नि:शक्तता के लक्षण पाये गये, उन्हें विभाग की ओर से ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी आदि सहायक यंत्र भी दिये जायेंगे. मौके पर कृष्ण कांत सिंह, अनिल महतो, मुरलीधर महतो, रामराय कांडेयांग समेत विद्यालय के शिक्षक व सीआरपी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement