स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को बैठक कर लिया निर्णय
Advertisement
डीपीएस ने कब्जामुक्त हुई श्मशान भूमि को प्रशासन को दान में दिया
स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को बैठक कर लिया निर्णय चाईबासा : चाईबासा सदर प्रखंड के मतकमहातु में तांती, गोप और तमाड़िया जाति की संयुक्त कब्रिस्तान की कब्जा वाली 8.16 डिसमिल जमीन छोड़ने के साथ डीपीएस प्रबंधन अपनी जमीन (8.34 डिसमिल) प्रशासन को दान में देगा. उक्त जमीन पर जेपी ऑडिटोरियम भवन बना है. डीपीएस प्रबंधन […]
चाईबासा : चाईबासा सदर प्रखंड के मतकमहातु में तांती, गोप और तमाड़िया जाति की संयुक्त कब्रिस्तान की कब्जा वाली 8.16 डिसमिल जमीन छोड़ने के साथ डीपीएस प्रबंधन अपनी जमीन (8.34 डिसमिल) प्रशासन को दान में देगा. उक्त जमीन पर जेपी ऑडिटोरियम भवन बना है. डीपीएस प्रबंधन ने मंगलवार को बैठक कर उक्त निर्णय लिया. इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य दीपेंद्र प्रसाद साव ने दी. उन्होंने कहा कि आठ नवंबर को स्कूल प्रबंधन उपायुक्त से मिलकर दान संबंधी एफिडेविट सौंपेगा. स्कूल की जमीन प्रशासन के नाम ट्रांसफर जल्द कर लिया जायेगा.
मंगलवार की सुबह से तीनों समुदाय के लोग स्कूल के समक्ष जुटने लगे थे. प्रशासन ने छुट्टी के बाद अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था.
मंगलवार को जेपी ऑडिटोरियम को तोड़कर हटाना था अवैध कब्जा
मचकमहातू में डीपीएस स्कूल के पीछे तांती, गोप और तमाड़िया जाति की कब्रिस्तान है. समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से स्कूल पर उनकी कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर भवन बनाने की शिकायत की थी. जमीन मापी में 8.16 डिसमिल जमीन पर कब्जे की बात सामने आयी. मंगलवार को जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिये जेपी ऑडिटोरियम को तोड़ना था, लेकिन जेबीसी के खराब होने के कारण गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया. दोपहर दो बजे सीओ सरोजिनी एनी तिर्की पहुंच गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement