30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी कर रहे बर्बादी, नहीं मिला रहा मुआवजा

आदिवासी महासभा ने डीसी को ज्ञापन सौंप की शिकायत चाईबासा : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ने हाथियों से हुए नुकसान (फसल बर्बादी व घर तोड़ने) का मुआवजा देने में वन विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है. बुधवार को महासभा ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसके खिलाफ 11 सितंबर को महासभा डीसी कार्यालय के […]

आदिवासी महासभा ने डीसी को ज्ञापन सौंप की शिकायत

चाईबासा : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ने हाथियों से हुए नुकसान (फसल बर्बादी व घर तोड़ने) का मुआवजा देने में वन विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है. बुधवार को महासभा ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसके खिलाफ 11 सितंबर को महासभा डीसी कार्यालय के समक्ष धरना देगी. मांगपत्र में कहा गया कि तांतनगर, मंझारी के जंगल से सटे गांवों में जंगली हाथियों ने काफी नुकसान किया है. ग्रामीण भयभीत हैं. तांतनगर प्रखंड के दडमा, अंगरडीहा, गंजिया, जौबेडा, दरा, पासुबेडा, सुरलु, कदमबेडा, पोड़ाडीहा व चीमीसाई समेत मंझारी प्रखंड के कई गांवों में जंगली हाथियों ने फसलों को बर्बाद किया है. वन विभाग ग्रामीणों की समस्या पर मौन है. महासभा ने मुआवजा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें