दो बाइक समेत तीन मोबाइल भी जब्त
Advertisement
अवैध मैंगनीज लदा ट्रक जब्त, चार गिरफ्तार
दो बाइक समेत तीन मोबाइल भी जब्त जब्त अयस्क की कीमत करीब दो लाख रुपये बड़बिल : रुगुड़ी पुलिस ने छापेमारी कर अवैध मैगनीज अयस्क लदा ट्रक काे जब्त किया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है. घटना शुक्रवार रात की है. शनिवार को सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद […]
जब्त अयस्क की कीमत करीब दो लाख रुपये
बड़बिल : रुगुड़ी पुलिस ने छापेमारी कर अवैध मैगनीज अयस्क लदा ट्रक काे जब्त किया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है. घटना शुक्रवार रात की है. शनिवार को सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार रुगुड़ी पुलिस को सुचना मिली थी की रोइड़ा स्थित सिद्ध मठ जंगल से अवैध मैगनीज अयस्क का खनन हो रहा है. इसे लेकर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध मैगनीज लदा ट्रक (ओआर 23सी 5268) जैसे जंगल से निकला, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया. उक्त मैगनीज झारखंड के किसी प्लांट को भेजा जा रहा था.
इस दौरान पुलिस ने जोड़ा निवासी रुद्रदेव महतो, बिक्रम पुर्ति, सुनील मुंडा और पश्चिम बंगाल निवासी प्रशन्नजीत पाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो बाइक (ओडी 09जी 1031) व (ओआर 09बी 5029) और तीन मोबाइल फोन को मौके से पुलिस ने जब्त किया. ट्रक में कुल 22 टन मैगनीज लोड था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये है.
खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, डॉक्टर समेत 8 घायल, दरवाजा तोड़ बाहर निकाला
देवझर स्टेशन. ट्रक के धक्के से अंडरपास पर ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़ी टाटा सफारी के परखचे उड़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement